Assembly Election

फोटो: Business Standard

चुनाव आयोग ने पंजाब में बदली मतदान की तारीख

चुनाव आयोग ने पंजाब में 117 सीटों पर मतदान की तारीख को फरवरी 14 से बढ़ाकर फरवरी 20 कर दिया है। दरअसल राज्य में रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाती है जो कि फरवरी 16 को है। इस दौरान राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधि जो लगभग 32% हैं, बड़ी संख्या में वाराणसी जाते हैं। ऐसे में वो मतदान में हिस्सा नहीं ले पाते, इसलिए चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया है।

सोम, 17 जनवरी 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Elections, Assembly Elections, Punjab Government

Courtesy: NDTV India

twitter

फोटो: BBC

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पूर्व ट्वीटर में हुए बड़े बदलाव

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने कई हैशटैग जारी किए है, जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में सूचना मिलेगी। कुछ दिनों में ट्वीटर कस्टमाइज्ड इमोजी लॉन्च करेगा, जो मतदान के दिन साइनअप करने की अनुमति देगा। ट्वीटर पर चुनाव आयोग की ओर से वोटर एजुकेशन क्विज आयोजित होगा। लोगों को चुनाव के संबंध में रीयल टाइम जानकारी भी मिलेगी। ट्वीटर के… read-more

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 05:55 PM / by रितिका

Tags: Twitter, Elections, Assembly Elections

Courtesy: Aajtak News

poster

फोटो: AajTak

आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए पोस्टर बैनर: उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। अब प्रशासन बैनर, होर्डिंग, पोस्टर, दीवारों पर लिखे नारे आदि को हटाने में जुट गया है। पुलिस, प्रशासन और निकाय के अधिकारियों ने राज्य के 75 जिलों और 403 विधानसभाओं में आचार संहिता का पालन कराने के लिए मोर्चा संभाला है। आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का भी सख्ती से पालन करना भी प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है।

रवि, 09 जनवरी 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: up election, Assembly Elections, Elections

Courtesy: Navbharat

vk bhawra

फोटो: News 18 Hindi

चुनाव से पहले हटाए गए पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, वीके भावरा को मिली जिम्मेदारी

पंजाब में चुनाव तारीखों के ऐलान से चंद घंटे पहले सरकार ने डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटाकर वीके भावरा को नया डीजीपी बनाया है। सरकार ने पीएम मोदी की सूरक्षा चूक मामले के बाद ये कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक वीके भावरा 1987 बैच के अधिकारी है, जिनके नाम पर यूपीएससी पैनल ने मुहर लगाई है। इससे पहले वो विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके है।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 05:05 PM / by रितिका

Tags: DGP, Elections, Assembly Elections

Courtesy: AajTak News

election

फोटो: India Today

यूपी समेत पांच राज्यों में 10 फरवरी से होंगे चुनाव, एक महीने बाद आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषण हो गई है। यूपी में फरवरी 10 से मार्च सात तक सात चरणों में चुनाव होगा। मणिपुर में दो चरणों में जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक चरण में चुनाव होगा। चुनाव नतीजे मार्च 10 को घोषित होंगे। बता दें कि यूपी में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। अन्य राज्यों में कार्यकाल मार्च में अलग अलग तारीखों खत्म होगा।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Election Commission, Assembly Elections, Elections

Courtesy: ABP Live

eci

फोटो: The New Indian Express

यूपी समेत पांच राज्यों में तारीखों का ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान जनवरी आठ को किया जा सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3.30 बजे इस संबंध में प्रेस वार्ता करेगा। इस प्रेस वार्ता में आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आयोग कोविड 19 प्रोटोकॉल की घोषणा भी करेगा, जिसका पालन करना आवश्यक होगा। चुनाव तारीखों को लेकर राजनैतिक दल और जनता लंबे समय से इंतजार कर रहे है।

शनि, 08 जनवरी 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Election Commission, Election Commission Of India, Assembly Elections

Courtesy: TheDepth News

Arvind Kejriwal

फोटो: The Economic Times

उत्तराखंड की महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे एक हज़ार रुपये:अरविंद केजरीवाल

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी वोटरों को लुभाने में लगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिसंबर 14 को काशीपुर पहुंचे हैं। पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी महिलाओं के लिए खास एलान किया है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाएंगे। एक परिवार की हर महिला को अलग-अलग हजार रुपए मिलेंगे।

 

मंगल, 14 दिसम्बर 2021 - 05:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: AAP, CM Arvind Kejriwal, Uttrakhand, Assembly Elections

Courtesy: Amar Ujala

Congress Working Committee Meeting

फोटो: Newstrack

कांग्रेस में हंगामे के बीच आज होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक

कांग्रेस के पतन के बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आगामी चुनावों और संगठनात्मक स्तर पर बदलाव पर चर्चा होने की उम्मीद है। सीडब्ल्यूसी की बैठक आज नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी। 18 महीने में पहली बार ऑफलाइन होने वाली बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। बैठक में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आगे की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 11:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: congress working committee meeting, Assembly Elections, CWC

Courtesy: Punjabkesari

Bhupesh Baghal

फोटो: Hindustan

भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया सीनियर ऑब्ज़र्वर

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अक्टूबर 2 को यूपी कांग्रेस का सीनियर ऑब्ज़र्वर बनाया गया है। भूपेश बघेल की नियुक्ति का आदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया। कांग्रेस भूपेश बघेल के चेहरे के ज़रिये पिछड़े वर्ग के वोटरों को भी लुभाने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी उन्हें जो बड़ी ज़िम्मेदारी देगी वो उसे पूरा करेंगे।

रवि, 03 अक्टूबर 2021 - 09:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Bhupesh Singh Baghel, Uttar Pradesh, Indian National Congress, Assembly Elections

Courtesy: Dainik Bhaskar

Mamta Banerjee

फोटो: Amar Uajala

ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव से पहले भरी हुंकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सितंबर 30 को भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी। लेकिन उससे पहले ममता बनर्जी ने सितंबर 22 को भवानीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में साजिश के तहत हराया गया था। लेकिन भवानीपुर से ही सीएम होना था। यही भाग्य में लिखा था। एक वोट भी महत्वपूर्ण है। इसलिए अपना वोट जरूर दें। यदि आप वोट नहीं देंगे, तो मैं सीएम नहीं रह पाऊंगी।

गुरु, 23 सितंबर 2021 - 11:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: mamta banerjee, West Bengal, TMC, Assembly Elections

Courtesy: TV9 Bharatvarsh