फोटो: India TV News
स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी जनवरी में करेंगे शादी
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी वर्ष 2023 में शादी के बंधन में बंधेंगे। ये जानकारी बीसीसीआई के सूत्र की ओर से मिली है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इसके बाद यानी जनवरी में दोनों ने शादी का फैसला किया है। दोनों की शादी महाराष्ट्र में होगी। शादी के लिए वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है।
Tags: athiya Shetty, Marriage, KL Rahul, Indian Cricketer
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: Hindustan times
अन्ना ने बताया, कब होगी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया व केएल राहुल की शादी को लेकर अब सुनील शेट्टी "अन्ना" ने बयान दिया है। एक न्यूज चैनल के सवाल का जवाब देते हुए अन्ना ने कहा -"जब बच्चे फैसला कर लेंगे, हो जाएगी। अभी राहुल का बहुत टाइट शेड्यूल है।अभी एशिया कप है, फिर ऑस्ट्रेलिया आ रही है, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज है और तब टी20 वर्ल्ड कप होगा। एक दिन के रेस्ट-डे पर तो शादी कर नहीं सकते।”
Tags: K l Rahul, athiya Shetty, Sunil Shetty, Marriage
Courtesy: Indiatv