flight_ban

फोटो: Patrika

Corona: कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर लगाया बैन

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर अप्रैल 22 से रोक लगा दी है। कनाडा ने भारत से आने वाली पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिन के लिए बैन लगाया है। भारत के साथ ही कनाडा ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाने का फैसला लिया है। कनाडा से पहले ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसे देश भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा चुके हैं।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 11:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Canada, INDIANS, Indian Flights, Banned, 30 days, Pakistan

Courtesy: Live Hindustan

meghalaya

फोटो: Holiday rider

कोविड-19: मेघालय में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर पाबंदी

मेघालय सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण अप्रैल 19 से अप्रैल 23 तक दूसरे राज्यों के पर्यटकों को मेघालय में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है लेकिन स्थानीय पर्यटन जारी रहेगा। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य में कोविड मामलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। शिलांग में सभी स्कूलों को मई 4 तक बंद करने का एलान किया गया है। मेघालय में फ़िलहाल 680 सक्रिय मामले हैं। 

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 02:03 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Meghalaya governmnet, Banned, Tourism, Covid-19, Positive

Courtesy: Amar Ujala

Banned From Cricket

फोटो:ICC

यूएई के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ को 8 साल के लिए क्रिकेट से किया गया प्रतिबंधित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूएई के पूर्व कप्तान मोहम्मद नावेद और सलामी बल्लेबाज़ शैमन अनवर बट को जनवरी 2021 में एंटी-करप्शन कोड उल्लंघन करने के दोष में 8 साल के लिए सभी क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूएई में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में इन दोनों द्वारा करप्शन का प्रयास करने पर पहली बार 2019 में चार्ज लगे थे, इसलिए ये बैन अक्टूबर 16- 2019 से लागू माना जाएगा। आईसीसी के इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर… read-more

मंगल, 16 मार्च 2021 - 09:25 PM / by Shruti

Tags: ICC, UAE Cricket, Banned, Banned from Cricket

Courtesy: Sports Keeda News

Bankruptcy law

फोटो: The Economic Times

आईबीसी की निलंबन अवधि बढ़ने के अब आसार नहीं

ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) मामलों पर लगी रोक को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार कम समय में कानून में संशोधन करना मुश्किल है, इसके साथ ही कंपनियों के पुनर्गठन की संभावनाएं भी प्रभावित हो सकती है इसलिए निलंबन अवधि बढ़ाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं होगा। वहीं सरकार निलंबन खत्म होने के बाद बाजार में आईबीसी को लेकर क्या प्रतिक्रिया है इसपर करीब छह महीनों के लिए इंतजार कर सकती है। 

सोम, 08 मार्च 2021 - 07:42 PM / by Shruti

Tags: Bankruptcy Law, IBC, India, Banned