Meghalaya Schools

फोटो: The Sentinel Assam

मेघालय में अगस्त 15 के बाद खोले जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज

मेघालय के शिक्षा मंत्री एल रिमबुई के मुताबिक राज्य में अगस्त 15 के बाद स्कूल खोलने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत छात्रों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। अगस्त के मध्य तक इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। इसके बाद स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य और शिक्षाविभाग दोनों से विचार विमर्श करने के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। 

रवि, 08 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: Meghalaya, Meghalaya governmnet, School Management, Schools Reopen

Courtesy: News 18 Hindi

meghalaya

फोटो: Holiday rider

कोविड-19: मेघालय में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर पाबंदी

मेघालय सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण अप्रैल 19 से अप्रैल 23 तक दूसरे राज्यों के पर्यटकों को मेघालय में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है लेकिन स्थानीय पर्यटन जारी रहेगा। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य में कोविड मामलों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। शिलांग में सभी स्कूलों को मई 4 तक बंद करने का एलान किया गया है। मेघालय में फ़िलहाल 680 सक्रिय मामले हैं। 

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 02:03 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Meghalaya governmnet, Banned, Tourism, Covid-19, Positive

Courtesy: Amar Ujala