Benefits Of Beatroot

फोटो: Youtube

दिल की बीमारियों से बचाव करता है चुकंदर

नियमित रूप से चुकंदर का सेवन करने से हीमोग्लोबिन की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। चुकंदर में भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं साथ ही इसमें पोटेशियम और फोलेट की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। डॉक्टर्स के अनुसार नियमित रूप से चुकंदर का जूस पीने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज जैसी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। चुकंदर में पाया जाने वाला नाइट्रेट खून के बहाव को सपोर्ट करके चेहरे पर उम्र के प्रभाव को कम करता है और ब्रेन को भी स्वस्थ रखता… read-more

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 04:21 PM / by सपना सिन्हा

Tags: beatroot, heart, brain

Courtesy: Aajtak News

morning sickness

फोटो: stocksy

सुबह की थकान को दूर करता है ये होममेड ड्रिंक

अगर आपको सुबह उठने के बाद थकान महसूस होती है तो 1 चुकंदर, 1 गाजर, 1 अनार, 7 से 8 करी पत्ते, 1 टुकड़ा अदरक, आधा नींबू, धनिया के पत्ते, और पुदीने के पत्ते लेकर मिक्सी में डालकर आधे गिलास पानी के साथ पीस लें। अब इसे छलनी से गिलास में छान लें। अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पियें। नियमित रूप से इस ड्रिंक को पीने से आपकी सुबह की थकान दूर हो जाएगी और आप पूरा दिन फ्रेश महसूस करेंगे ।

शनि, 10 अक्टूबर 2020 - 06:35 PM / by सपना सिन्हा

Tags: morning sickness, beatroot, mint leaves, blood sugar

Courtesy: panjab kesari