फोटो: Amezon
वजन और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करती हैं अमरुद की पत्तियां
नियमित रूप से अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में अल्फा ग्लूकोसिडेज नाम के एंजाइम की गतिविधि कम होती है। इससे रक्त में ग्लूकोज सही तरीके से कार्य करता है। अमरुद के पत्तों से बनी चाय पीने से शरीर में सुक्रोज और माल्टोज की मात्रा नियंत्रित रहती है, जिससे ब्लड शुगर कम होती है। वजन कम करने के लिए रोज़ाना अमरुद के पत्तों का सेवन करें। इसमें मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड शरीर में कार्बोहाइड्रेट बढ़ने से रोकते हैं।
Tags: guava leaves, Weight Loss, blood sugar
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: Amezon
ब्लड शुगर को कण्ट्रोल में रखता है मखाना
रोज़ सुबह खाली पेट मखाने का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी मखाना बहुत फायदेमंद होता है। मखाने के सेवन से गर्भवती महिलाओं को हर तरह के जरूरी पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। नितमित रूप से इसका सेवं करने से शारीरिक कमजोरी और थकान दूर होती है। एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण से भरपूर होने के कारण इसे हार्ट के लिए फायदेमंद माना जाता है।
Tags: Makhana, heart, blood sugar, pregnency
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फोटो: News18
बादाम खाने से सेहत को मिलते हैं कई लाभ
डाइट में बादाम को शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल को काबू करने में मदद मिलती है। इसके सेवन से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। कैल्शियम युक्त बादाम में कई पोषक तत्व होते है। इसे खाने से वजन भी कम होता है। इसका सेवन कैंसर से भी दूर रखता है। शुगर की पीड़ितों के लिए भी ये फायदेमंद है क्योंकि ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है।
Tags: Almond, Cancer, blood sugar, Health
Courtesy: Zee News
फोटो: Patrika
बारिश के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए दूध में मिलाकर करें इन चीजों का सेवन
अगर आप दूध में लौंग डालकर पीते हैं तो इसके गुण दोगुने हो जाते हैं। दूध लौंग के मिलने से शरीर को कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक, सोडियम आयोडीन, प्रोटीन और पोटैशियम जैसे तमाम पोषक तत्व मिलते है, जिससे शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है। हल्दी वाला दूध पीने से शरीर की इम्युनिटी बूस्ट होती है। साथ ही आपका शरीर मौसमी संक्रमण से बचा रहता है। दूध में अश्वगंधा मिलाकर पीने से ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है।
Tags: Milk, cloves, Immunity, blood sugar
Courtesy: Newstrack
फ़ोटो: India TV
डायबिटीज और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लाभकारी होता है आंवले का जूस
विटामिन सी और इम्यूनिटी कोे बढ़ाने के गुणों से युक्त आंवले का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। आंवले में क्रोमियम नामक खनिज पदार्थ होता है जो कि कार्बोहाइड्रेट के पाचन में मदद करता है और शरीर ब्लड शुगर को ठीक रखने के लिए इंसुलिन के प्रति ज्यादा क्रियाशील बनता है। इस फल में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि खून में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने मे हमारे शरीर के लिए अत्यधिक आवश्यक होते हैं।
Tags: Amla, Immunity, Diabetes, blood sugar, Carbohydrate
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
धनिया का पानी मधुमेह के लिए रामबाण, ऐसे करें सेवन
धनिया स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। कई घरेलू नुस्खों में धनिए का इस्तेमाल किया जाता है। मधुमेह के मरीज को धनिए का पानी पीने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज कंट्रोल करने का ये काफी कारगर उपाय है। धनिया के बीजों के अर्क में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो ब्लड में डिस्चार्ज होने पर एंटी-हाइपरग्लाइकेमिक, इंसुलिन डिस्चार्जिंग और इंसुलिन जैसी गतिविधि का कारण बनते हैं। सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से आपको कई फायदे पहुंचेंगे।
Tags: Coriander, Diabetes, blood sugar, Insulin
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: Zee News
मेथी के दाने सेहत के लिए होते हैं बहुत फायदेमंद, ब्लड शुगर के लेवल को रखते हैं नियंत्रित
मेथी के दाने सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक, मेथी अनेक रोगों की दवा है। मेथीदाना ब्लड में शुगर का स्तर कंट्रोल करने में बेहद असरदार साबित होता है। मेथी के दाने में खूब सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा मेथी में सॉल्यूबल फाइबर अधिक होता है जो शरीर में पहुंचने के बाद कार्बोहाइड्रेट की प्रक्रिया को कम कर देता है। जिससे ब्लड में शुगर का स्तर कंट्रोल रहता है।
Tags: Methi, Ayurveda, blood sugar, vitamin, Fiber
Courtesy: India Tv
फोटो: India Mart
ब्लड शुगर को कण्ट्रोल में रखते हैं सूरजमुखी के बीज
अध्ययनों के मुताबिक सूरजमुखी के बीजों में क्लोरोजेनिक एसिड की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो शुगर लेवल को कण्ट्रोल में रखने में सहायक होती हैं। नियमित रूप से लगभग 30 ग्राम सूरजमुखी के बीज का सेवन करने से 6 हफ्तों के अंदर 10 प्रतिशत तक ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है। सूरजमुखी के बीजों में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम मौजूद होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में भी मदद करता हैं।
Tags: sunflower seeds, blood sugar, BONES
Courtesy: Newstrack
फ़ोटो: India TV
चिया सीड्स से वजन कर सकते हैं नियंत्रित, ब्लड शुगर को भी करता है कंट्रोल
चिया सीड्स एक सुपरफूड है, जो आपको वजन कम करने में बहुत मदद करता है। चिया सीड्स फाइबर,प्रोटीन, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट,ओमेगा 3-6,और कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है। यह हृदय स्वास्थ्य पर लाभकारी प्रभाव डालता है और रक्त में शर्करा के स्पाइक्स को भी नियंत्रित भी करता है।चिया सीड्स की उच्च फाइबर सामग्री पाचन को धीमा कर देती है, जो भोजन खाने के बाद ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकती है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
Tags: Chia seeds, Health, blood sugar, obesity
Courtesy: News18
फ़ोटो: Zee News
अलसी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को करें कंट्रोल, कई रोगों में रामबाण
डायबिटीज के मरीजों के लिए अलसी का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। चूंकि, अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, इससे पाचन शक्ति भी सही बनी रहती है। कई बार डायबिटीज रोगियों को काफी थकान महसूस होती है. ऐसे में अलसी के बीजों को खाने से थकान, तलवों में होने वाली जलन की समस्या कम होती है। डायबिटीज रोगियों को आधा से एक छोटा चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करने से लाभ होता है।
Tags: Diabetes, blood sugar, Alsi
Courtesy: India Tv