Border security force

फोटो: One India

BSF के जवानों को सीमावर्ती राज्यों में 50किमी तक कार्यवाही का मिला अधिकार

गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को सीमावर्ती राज्यों में 50 किलोमीटर तक कार्यवाही करने का अधिकार दिया है। इस अधिकार के तहत अब बीएसएफ का सबसे निचली रैंक का अधिकारी बिना मजिस्ट्रेट के आदेश और वारंट के अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर भीतर तक गिरफ्तारी और जब्ती करने के लिए अपनी शक्तियों और कर्तव्यों का पालन कर सकेगा। इससे पहले बीएसएफ के जवानों को केवल 15 किलोमीटर भीतर तक जाने की ही अनुमति थी।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 03:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: BSF, National Security, Ministry of Home Affairs, Border Security Force

Courtesy: Jagran News

jammu-kashmir

फोटोः Patrika

भारतीय सैनिकों ने पुंछ में किया एक आतंकवादी को ढेर: जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अगस्त 30 को भारतीय सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को भारतीय सैनकों ने ढेर कर दिया। जम्मू के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक एकीकृत निगरानी ग्रिड के प्रभावी उपयोग से भारतीय सैनिकों को आतंकी द्वारा घुसपैठ की कोशिश का पता चल। उस आतंकवादी के पास से AK- 47 राइफल भी मिली है।

सोम, 30 अगस्त 2021 - 04:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Jammu and Kashmir, Terrorists, National, Border Security Force

Courtesy: punjabkesari