chardham yatra kedarnath

फोटो: Mint

चारधाम यात्रा के 39 श्रद्धालुओं की मौत पर स्वास्थ्य विभाग ने दिया जवाब

चारधाम यात्रा के दौरान अबतक कुल 39 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राज्य की स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट का कहना है कि जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई उनमें मुख्य रुप से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारियां, माउंटेन सिकनेस आदि कारण रहे हैं। हालांकि अब निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच के बाद ही यात्रा को शुरू किया जाए।

सोम, 16 मई 2022 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Chardham, Chardham Yatra, chardham yatra 2022

Courtesy: News 18 Hindi

chardham

फोटो: Naidunia

भारतीय रेलवे ने शुरु किया चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने 11 रात और 12 दिन का पैकेज शुरु किया है, जिसकी बूकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। इस पैकेज के जरिए टूर करने के लिए यात्रियों को 58,900 रुपये का भुगतान करना होगा। श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री के अलावा अन्य दार्शनिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा की शुरुआत मई 14 से… read-more

मंगल, 29 मार्च 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Chardham, Uttarakhand Tourism, Uttarakhand, IRCTC

Courtesy: News Nation TV

Chardham Yatra

फोटो: Uttarakhand Post

उत्तराखंड सरकार ने अगले आदेश तक स्थगित की चार धाम यात्रा

उत्तराखंड सरकार ने देर रात चार धाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा कराने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश की खिलाफत करते हुए इसे रद्द कर दिया है। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस के अनुसार यात्रा का पहला चरण जुलाई 1 से और दूसरा चरण जुलाई 11 जुलाई से शुरू होना था।

मंगल, 29 जून 2021 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, Chardham, High Court

Courtesy: Aajtak News

Kedarnath

फोटो: DB

उत्तराखंड सरकार ने रद्द की अगले महीने से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा

लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधामों की यात्रा को रद्द कर दिया है। केदारनाथ कपाट श्रद्धालुओं के लिए मई 17 मई को जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट मई 18 को खुलने थे। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट मई 14 मई को खुलने वाले थे। चारधाम यात्रा को लेकर इस बार काफी उत्साह देखा जा रहा था, क्योंकि पिछले साल भी कोरोना संकट के चलते यात्रा रद्द कर दी गई थी।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 08:14 PM / by अवनीश देव पांडे

Tags: Chardham, Uttarakhand, National, treval

Courtesy: Danik Bhaskar