PLA

फोटो: Getty images

चीन द्वारा सैनिकों की सैलरी में भारी इजाफा करने से PLA में खुशी की लहर

चीन की जनमुक्ति सेना को ज्यादा आधुनिक बल में बदलने के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस साल सैनिकों की सैलेरी में 40 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने सेना के अधिकारियों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि "चीनी सेना की वेतन बढ़ोत्तरी की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।" विशेषज्ञों के अनुसार चीन में महंगाई के मुकाबले सैनिकों का वेतन अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम है।

रवि, 24 जनवरी 2021 - 07:36 PM / by Pranjal Pandey

Tags: China, PLA, Chinese army

Courtesy: India Tv

Xi Jinping

फोटो: The Hindu

चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने दिया अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

भारत और चीन के बीच काफी समय से झड़प चल रही है। इस बात पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने चीनी सेना को आदेश देते हुए कहा है की, ''सशस्त्र बलों को वास्तविक जंगी परिस्थितियों में अभ्यास करना चाहिए।'' शी ने अपने पहले आदेश में कहा है की, ''पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।'' उन्होंने यह भी कहा है की, सेना को युद्ध में जीत हासिल करने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी।

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 08:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Xi Jinping, Indian Army soldiers, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Chinese army

Courtesy: JAGRAN

Indian Army

फ़ोटो: Dreamstime.com

भारतीय जवानों पर दबाव बनाने के लिए चीन ने चली नयी चाल

पिछले 3- 4 महीनों से भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनातनी बनी हुई है। अब चीनी सेना ने भारतीय सेना को परेशान करने के लिए एक अजीबोगरीब हरकत की है। चीनी सेना के जवान एलएसी के फिंगर फोर इलाके में लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजा रहे है। चीनी सेना ने जिस इलाके में लाउडस्पीकर लगाए हैं वो इलाका हमेशा भारतीय सेना के कण्ट्रोल और नज़र में रहता है। खबरों के अनुसार चीन की यह हरकत भारतीय जवानों पर अपना दबाव बनाने का एक प्रयास है.

गुरु, 17 सितंबर 2020 - 09:18 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Chinese army, Songs, Punjabi Song

Courtesy: Aajtak news