Youtube

फोटो: Tubefilter.com

गूगल ने बंद किये चीन के 3000 यूट्यूब चैनल

गूगल कंपनी ने चीन के कुल 3000 यूट्यूब चैनल्स को बंद कर दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से चीन विश्व भर में झूठी बातें फैला रहा था। गूगल ने कहा है कि, ''इन चैनलों पर डाले जाने वाली ज्यादातर सामग्री भी झूठी है। हमने जब इन वीडियो को देखने वालों के अकाउंट की जांच की तो वो भी फर्जी निकले हैं।'' इन यूट्यूब चैनल्स पर जानवर, संगीत और खेल के साथ विश्व में क्या चल रहा है इससे जुड़े वीडियो थे। 

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 04:56 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: China, Youtube, Google Company, Chinese Youtube Channels

Courtesy: JAGRAN NEWS