Mixing of Covid Vaccines

फोटो: The Quint

मिश्रित कोरोना टीकों की स्टडी को डीजीसीआई की मंजूरी

दो कोरोना वैक्सीन के मिश्रण पर स्टडी को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने मंजूरी दे दी है। इस स्टडी की जिम्मेदारी वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज को दी गई है। इस स्टडी के जरिए कोवैक्सीन और कोविडशील्ड के मिश्रण का कोरोना के खिलाफ प्रभाव को परखा जाएगा। कोरोना के खिलाफ जंग में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। इससे पहले आईसीएमआर ने दो वैक्सीन के मिश्रण को कोरोना के खिलाफ कारगर बताया था। 

बुध, 11 अगस्त 2021 - 12:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: DGCI, Covaxin, Covidshield, Coronavirus

Courtesy: Zee News Hindi

Bharat Covaxin

फोटो: Financial Express

भारत की कोवैक्सीन को मिला यूरोपीय सर्टिफिकेट

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एंड न्यूट्रीशन हंगरी से जीएमपी प्रमाणपत्र मिला है। बायोटेक को मिलने वाला EUDRAGDMP पहला यूरोपीय प्रमाण पत्र है। दरअसल EUDRAGDMP डेटाबेस यूरोपीय देशों के मैन्यूफैक्चरिंग ऑथराइजेशन का ग्रुप है। वहीं कोवैक्सीन पूर्ण रूप से भारत में निर्मित है। हाल ही में आईसीएमआर की स्टडी में एंटीबॉडी का मुल्यांकन किया गया। इसमें सामने आया कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी… read-more

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Bharat biotech, Covaxin, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covaxin

फोटो: Digit Insurance

कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है डबल्यूएचओ की मंजूरी

भारत समेत अन्य देशों में टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जा रही कोवैक्सीन को डबल्यूएचओ जल्द ही हरी झंडी दिखा सकता है। डबल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोवैक्सीन के अंतिम चरण का डेटा अच्छा है, जिसके बाद कोवैक्सीन को डबल्यूएचओ द्वारा जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। उनके मुताबिक कोवैक्सीन की सुरक्षा प्रोफाइल डबल्यूएचओ के सभी मानकों पर खरी उतरी है, और कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट्स खिलाफ काफी प्रभावी भी है। 

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 09:10 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Covaxin, WHO, Coronavirus, National

Courtesy: Amarujala News

Covaxin

फोटो: The Economic Times

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

कोवैक्सीन ने तीसरे और अंतिम चरण के ट्रायल पूरे करने बाद इनके नतीजों को भी जारी कर दिया है। इस ट्रायल में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 65.2 प्रतिशत असरदार पाया गया है। 130 कोरोना पुष्ट मामलों पर किए गए इस ट्रायल में गंभीर कोरोना मरीजों पर इसे 93 फीसदी कारगर पाया गया। कोवैक्सीन की कुल एफिकेसी 77.8 प्रतिशत पाई गई। ट्रायल में शामिल 99 वॉलांटियर्स पर इसके गंभीर साइड इफ़ेक्ट्स भी पाए गए। 

शनि, 03 जुलाई 2021 - 10:27 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Covaxin, Vaccine Trials, Coronavirus, National

Courtesy: Aaj Tak

Covaxin

फोटो: Navbharat Times

ब्राजील ने भारत बायोटेक से कोवैक्सिन के करार को अस्थायी रूप से किया निलंबित

ब्राजील सरकार ने जून 30 को भारत बायोटेक द्वारा आपूर्ति की जाने वाली 20 मिलियन कोवैक्सिन खुराक के अनुबंध को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। कंपनी ने कहा, "29 जून 2021 तक, भारत बायोटेक को कोई अग्रिम भुगतान नहीं मिला है और न ही एमओएच ब्राजील को कोई टीके की आपूर्ति की गई है।" ब्राजील के अटॉर्नी जनरल द्वारा कथित तौर पर सौदे की जांच शुरू करने के बाद यह अनुबंध विवादों में आ गया।

गुरु, 01 जुलाई 2021 - 10:09 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Covaxin, Bharat biotech, Brazil

Courtesy: ZeeNews

COVAXIN

फोटो: BBC NEWS

भारतीय कोवैक्सीन जल्द डब्लूएचओ सूची में हो सकती है शामिल

भारत की कोवैक्सीन को डब्लूएचओ की सूची में शामिल किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अभिव्यक्ति प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है। टीके को मंजूरी देने वाले संबंधित दस्तावेज़ को जमा करने से पहले जून 23 को डब्ल्यूएचओ की बैठक होगी। डब्ल्यूएचओ के अनुसार उत्पाद की विस्तृत समीक्षा नहीं होगी। टीका गुणवत्ता से संबंधित एक संक्षिप्त विवरण पेश किया जा सकता है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को जुलाई-सितंबर तक WHO सूची में जोड़े जाने की उम्मीद है।

बुध, 23 जून 2021 - 10:32 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, Covaxin, WHO, Health Ministry

Courtesy: Punjab Kesari

covid-19

फोटो: DNA India

विश्व स्वास्थय संगठन जल्द दे सकता है कोवैक्सीन को मंजूरी

देश की स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को विश्व स्वास्थ संगठन मंजूूरी दे सकता है। भारत बायोटेक द्वारा WHO को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भेजा गया था जिसको स्वीकार्यता मिल गई है। भारत बायोटेक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्री-सबमिशन जून 23 को होगी। कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा सूची में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई हो गयी है। इस वैक्सीन को लगवाने वाले विदेशों की अभी यात्रा नहीं कर पाएंगे लेकिन  कोवैक्सीन को मंजूरी से लोग विदेश जा सकेंगे… read-more

गुरु, 17 जून 2021 - 02:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Covaxin, vaccine, WHO, approval

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covaxin

फोटो: The News Minute

दिल्ली एम्स में आज से शुरू होगा 6 से 12 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल

भारत में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं। दिल्ली एम्स में 6 से 12 साल के बच्चों पर जून 15 से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पहले बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही ट्रायल शुरू किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों पर इसका ट्रायल किया गया था।

मंगल, 15 जून 2021 - 04:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Delhi AIIMS, Covaxin, Coronavirus, Vaccine Trial, National, Health

Courtesy: Zee News

Covaxin

फोटो: DNA India

अमेरिका: एफडीए ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के आवेदन को किया खारिज

अमेरिकी फूड और एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए किये गए आवेदन को खारिज कर दिया है। अमेरिका ने कंपनी को एक अतिरिक्त परीक्षण शुरू करने के लिए कहा है। एफडीए ने वैक्सीन के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल ऑथोराइजेशन आवेदन की बजाय बायोलॉजिकल लाइसेंस आवेदन (बीएलए) पर ध्यान देने की सिफारिश की है। भारत बायोटेक ने तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के डाटा को अभी तक साझा नहीं किया है, इसकी देश में खूब आलोचना हो रही है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 03:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Covaxin, Bharat biotech, USA, FDA

Courtesy: Amarujala News

covishield & covaxin vaccine

फोटो: India Tv

केंद्र ने दिया कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की 44 करोड़ डोज का ऑर्डर

केंद्र सरकार ने 44 करोड़ वैक्सीन की खुराक़ का ऑर्डर दिया है, जिसकी आपूर्ति अगस्त से दिसंबर के बीच की जाएगी। इसमें कोवीशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज शामिल हैं। इनकी खरीद के लिए 30 प्रतिशत अग्रिम भी जारी कर दिए गए हैं। भारत में टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू किया गया था।

बुध, 09 जून 2021 - 01:35 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: COVISHIELD, Covaxin, Mass vaccination, Free vaccination

Courtesy: The Print Hindi