Covid case

फोटो: The Indian Express

बीते 24 घंटो में देश में मिले 31,382 नए कोविड मामले

देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश मे कोरोना से 318 लोगों की मौत हो गई और 32,542 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3,35,94,803 हो गई है। देश में फिलहाल 3,00,162 सक्रिय कोरोना मामले हैं। ये बीते 188 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। देश मे फिलहाल रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है।

शुक्र, 24 सितंबर 2021 - 12:10 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Recovery rate, Death, Covid cases

Courtesy: NDTV Hindi

Covid cases

फोटो: OneIndia

पिछले 24 घंटो में सामने आए 42,909 नए कोविड मामले

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 42,909 नए मामले सामने आए हैं, जो अगस्त 29 को मामलों से करीब 2000 कम हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 380 लोगों की मौत हुई है और 34,763 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। दिल्ली में पिछले चार दिनों से कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। 

सोम, 30 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, India, Death, Covid cases

Courtesy: NDTV news

Lockdown extended in asam

फ़ोटो: DNA India

असम के सात ज़िलों में हुई सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

असम में जुलाई 5 को कोविड के 2640 नए केस आने के बाद सात ज़िलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। जुलाई 7 से यह लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इस दौरान रेस्तरां और दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी। साथ ही सार्वजनिक-निजी वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। जिन जिलों में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं वहां भी शाम 5 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

मंगल, 06 जुलाई 2021 - 04:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, asam, Lockdown, Covid cases

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Covid death increased in bihar

फ़ोटो: the financial express

बिहार: अचानक कोरोना के आंकड़े बढ़ने से सरकार पर उठे सवाल

बिहार में बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में अचानक से इज़ाफ़ा हुआ। इसके बाद बिहार के स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में जून 8 तक कोरोना से 5458 मौत का आंकड़ा बताया था, जो गलत है। जबकि वास्तविक आंकड़ा 9375 है। कोरोना से होने वाली मौतों की समीक्षा कराई गई है, जिसके अनुसार कोरोना के आंकड़े अपडेट नही किये गए। अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

गुरु, 10 जून 2021 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bihar, Covid-19, bihar health secretary, Covid cases

Courtesy: TV9 Bharatvarsh