Delhi Government

फोटो: AajTak

दिल्ली में नहीं बढ़ेगी प्राइवेट कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की फीस

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के प्राइवेट कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स की फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। इस प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंजूरी दी थी। प्रस्ताव रद्द किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारी के मुताबिल कोविड 19 के कारण उपराज्यपाल ने अतिरिक्त बोझ डालने के फैसले को स्थगित किया है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 04:20 PM / by रितिका

Tags: Delhi, Fees Hike, VK Saxena, Delhi Government

Courtesy: ndtv

Satyender Jain

फोटो: News18

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मिले पर्याप्त सबूत

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोर्ट को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पर्याप्त सबूत मिले है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की थी। अदालत द्वारा सबूतों को मानने के बाद ईडी सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकंजा कस सकता है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून-2002 की धारा-4 और धारा-3 के तहत मामले में संज्ञान लिया है।

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 11:45 AM / by रितिका

Tags: Satyender Jain, Enforcement Directorate, Court, Delhi Government

Courtesy: AajTak

Diesel Vehicle

फोटो: Zee News

दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री पर व्यापारी हुए नाराज

कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ने दिल्ली सरकार के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें सरकार ने डीजल वाहनों की एंट्री पर अक्टूबर एक से फरवरी 2023 तक के लिए रोक लगा दी है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद पांच महीनों तक दिल्ली में सामान नहीं आ सकेगा क्योंकि दिल्ली माल पहुंचाने वाले अधिकतर ट्रक डीजल से चलते है। सरकार के फैसले को उन्होंने व्यापारी विरोधी बताया है।

शुक्र, 24 जून 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: CAIT, Delhi Government, delhi government decision, Banned

Courtesy: NDTV News

Satyendra Kumar Jain

फोटो: The Economic Times

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जौन को कोर्ट ने नहीं दी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है क्योंकि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और उनके जानकारों के ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद कार्रवाई जारी रखी है। बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। ईडी द्वारा की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में करोड़ो रुपये कैश और ज्वैलरी बरामद हुई थी।

शनि, 18 जून 2022 - 01:02 PM / by रितिका

Tags: Satyendra Jain, Satyender Jain, Delhi Government, Enforcement Directorate

Courtesy: NDTV News

arvind kejriwal

फोटो: Hindustan Times

दिल्ली में विस्थापित कश्मीरी पंड़ितों को दुकानों पर दी जाएगी फ्री बिजली कनेक्शन

दिल्ली सरकार ने आईएनए स्थित विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुकानों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मई 31 को बीएसईएस और पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक कर इसके निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि ये काम महीने भर में पूरा हो जाएगा। बता दें कि ये फैसला हाल ही में कश्मीरी पंडितों और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद किया गया है। आईएनए में कश्मीरी पंड़ितों की 100 से अधिक दुकानें हैं।

बुध, 01 जून 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: Delhi Government, Arvind Kejriwal, Electricity, Kashmiri Pandits

Courtesy: ABP Live

College of art delhi

फोटो: The Times of India

डूटा ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से नोटिस वापल लेने की मांग

दिल्ली सरकार कॉलेज ऑफ आर्ट को अंबेडकर विवि का हिस्सा बनाना चाहती है, जिसका विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) उतर आया है। इस पर डूटा के अध्यक्ष प्रो. एके भागी ने कहा कि दिल्ली सरकार के कदम से कॉलेज ऑफ आर्ट्स खत्म कर दिया जाएगा। भारत की संसद में पारित डीयू के अधिनियम के मुताबिक कला महाविद्यालय को किसी अन्य विवि से संबद्ध नहीं किया जा सकता है।

बुध, 18 मई 2022 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: Delhi Government, Delhi university, college of art

Courtesy: ABP Live

delhi auto taxi

फोटो: The Economic Times

दिल्ली में महंगा हो सकता है ऑटो टैक्सी का किराया, सरकार ने की सिफारिश

दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के किराए में संशोधन करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित समिति जल्द ही किराया बढ़ाने की सिफारिश कर सकती है। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के अनुपात में ही किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। माना जा रहा है कि समिति इस सप्ताह ही किराया बढ़ाने को लेकर अपनी रिपोर्ट दे सकती है। वहीं यूनियनों का कहना है किराया बढ़ने से कैब सेवा कंपनियां डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभाएंगी।

बुध, 18 मई 2022 - 10:40 AM / by रितिका

Tags: Delhi Government, CNG, Autorickshaw, Taxi

Courtesy: ABP Live

delhi government park

फोटो: Mint

दिल्ली सरकार करेगी पार्कों का कायाकल्प

दिल्ली में राज्य सराकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पार्कों का निर्माण करेगी। सरकार मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत 11 पार्कों का सौंदर्यीकरण और विकास करेगी। इसी के साथ दिल्ली के हर जिले में एक मॉडल पार्क भी स्थापित किया जाएगा। ये फैसला दिल्ली विकास प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में हआ है। योजना के तहत 16,828 पार्कों का सर्वे किया जाना है।

शुक्र, 06 मई 2022 - 07:35 PM / by रितिका

Tags: Delhi Government, Parks, DDA

Courtesy: ABP Live

minorities commission visit jahangirpuri

फोटो: Siasat.com

जहांगीरपुरी का दौरा करने पहुंचा अल्पसंख्यक आयोग, कहा निर्दोष पर नहीं आए आंच

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अप्रैल 19 को जहांगीरपुरी में दंगा ग्रस्त इलाके का दौरा किया। आयोग ने प्रशासन को कहा कि किसी भी निर्दोष पर मामला दर्ज न किया जाए। आयोग ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की सलाह देते हुए जिला प्रशासन की भूमिका को सराहा है। आयोग ने दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की है।

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 02:20 PM / by रितिका

Tags: Delhi, Delhi Government, Minorities

Courtesy: ABP Live

delhi business blasters

फोटो: The Statesman

दिल्ली सरकार की शिक्षा प्रणाली लागू करेगा भूटान

दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधार से प्रभावित होकर अब भूटान की सरकार भी दिल्ली के एजुकेशन करिकुलम को अपने यहां लागू करने जा रही है। ये जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अप्रैल 19 को देते हुए कहा कि भूटान के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम के संबंध में कहा कि छात्रों के इस स्टार्टअप प्रोगाम बिजनेस ब्लास्टर्स से सीखने का अच्छा मौका मिलेगा।

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 11:10 AM / by रितिका

Tags: Delhi, Delhi Government, Bhutan

Courtesy: Zee News