Alsi

फ़ोटो: Zee News

अलसी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को करें कंट्रोल, कई रोगों में रामबाण

डायबिटीज के मरीजों के लिए अलसी का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। चूंकि, अलसी के बीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, इससे पाचन शक्ति भी सही बनी रहती है। कई बार डायबिटीज रोगियों को काफी थकान महसूस होती है. ऐसे में अलसी के बीजों को खाने से थकान, तलवों में होने वाली जलन की समस्या कम होती है। डायबिटीज रोगियों को आधा से एक छोटा चम्मच अलसी के बीजों का सेवन करने से लाभ होता है।

सोम, 16 मई 2022 - 07:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, blood sugar, Alsi

Courtesy: India Tv

Vegan Diet

फ़ोटो: Food Insight

वीगन डाइट से कम कर सकते हैं अपना वजन, संतुलित आहार से पाएं बेहतर शरीर

वजन कम करने के लिए संतुलित डाइट लेना बहुत जरूरी है। रिसर्च के मुताबिक अगर कोई वीगन डाइट को 3 महीने तक फॉलो करने से लगभग 7.25 किलो (16 पाउंड) वजन कम हो सकता है। वीगन डाइट टाइप 2 डाइयबिटीज को कम करने में मदद कर सकते हैं। वीगन डाइट से वजन कम होने की संभावना होती है, क्योंकि इसमें फैट काफी कम मात्रा में होता है और फाइबर में बहुत अधिक होता है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 05:20 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diet, VEGAN, Diabetes, weight

Courtesy: Aajtak

Gudmar

फ़ोटो: My Upchar

गुड़मार की पत्तियों के सेवन से कम होगा ब्लड शुगर, मिलेगा डायबिटीज से छुटकारा

डायबिटीज ऐसी बीमारी है जो पूरी उम्र पीछा नहीं छोड़ती है, पर कुछ आयुर्वेदिक और आसान से नुस्खों को अपनाकर हम ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को गुड़मार की पत्तियों का सेवन करना चाहिए। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काफी कारगर है। गुड़मार की पत्तियां न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल करती हैं बल्कि यह कब्ज, एलर्जी, खांसी, जुकाम और पेट की परेशानियों को दूर करने में कारगर हैं।

मंगल, 10 मई 2022 - 07:49 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, Health, Gudmar, blood sugar

Courtesy: India Tv

Diabetes

फ़ोटो: Buisness Insider

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने खोजा मधुमेह की असरदार दवा

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे अणु की पहचान की है जिसका उपयोग टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह के इलाज के लिए किया जा सकता है। अणु (PK2) अग्न्याशय द्वारा इंसुलिन की रिलीज को ट्रिगर करता है। बता दें यह दवाई मधुमेह रोगियों के लिए महंगी मौखिक दवाओं का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आईआईटी मंडी के शोध निष्कर्ष 'जर्नल ऑफ बायोलॉजिकल कैमिस्ट्री' में प्रकाशित हुआ हैं और यह पेपर डॉ. प्रोसेनजीत मंडल, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज द्वारा लिखा गया… read-more

मंगल, 03 मई 2022 - 02:43 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, PK2, iit mandi

Courtesy: India Tv

covid 19 and diabetes

फोटो: News Medical

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हो सकती है डायबिटीज: स्टडी

कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद व्यक्ति को डायबिटीज हो सकती है। हाल में हुई स्टडी में सामने आया कि कोविड और डायबिटीज के बीच संबंध है। अमेरिका में एकत्रित किए गए डेटा से पता चला कि कोविड 19 संक्रमण के बाद डायबिटीज होने की आशंका होती है। अधिकतर मामलों में डायबिटीज टाइप 2 के मामले देखने को मिले है। ऐसा ही एक अध्ययन 80 लाख लोगों पर जर्मनी में हुआ जिसमें समान रिजल्ट देखने को मिले थे।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, COVID-19 outbreak, Diabetes

Courtesy: News 18 Hindi

diabetic

फोटो: YaleNews

डायबिटीज और मोटापे के मरीजों में ब्लड फैट बढ़ना है नुकसानदेह: स्टडी

डायबिटीज टाइप 2 और मोटापे के मरीजों में ब्लड फैट बढ़ने से मरीजों की हालत अधिक गंभीर होने लगती है। ब्लड फैट के कारण मसल्स के सेल्स में तनाव होता है, जिससे उसके कामकाज की प्रक्रिया प्रभावित होती है। ये जानकारी यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों की स्टडी में आई है। इसे "नेचर कम्यूनिकेशंस" पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। ये स्टडी आने वाले समय में इन बीमारियों की रोकथाम और इलाज खोजने में मददगार होगी।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 05:46 PM / by रितिका

Tags: health care, Diabetes, diabetic, obesity

Courtesy: News 18 Hindi

Sadabahar Flower

फोटो: Times Now Navbharat

डायबिटीज की बीमारी में लाभ देती हैं सदाबाहर की पत्तियां

सदाबाहर की छह से सात पत्तियों को रोज सुबह चबाने से शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ती है जिससे शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रहती है। इस पौधे में एक्ललाइड होता है, जो शुगर कंट्रोल में फायदा पहुंचाता है। पत्तियां ना चबा पाने की स्थिति में इसका जूस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है, जिसे टमाटर, करेला के साथ मिक्स किया जा सकता है। हालांकि इन पत्तियों के सेवन से पूर्व अपने डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

बुध, 23 मार्च 2022 - 06:05 PM / by रितिका

Tags: blood sugar, diabetic, Diabetes, health care

Courtesy: Zee News

Type -2 Diabetes

फोटो: AmarUjala

STUDY: खाने के साथ वाइन पीने से कम होता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा

एल्कोहल इंटेक और डायबिटीज रिस्क को लेकर की गई स्टडी में बताया गया है कि, खाने के साथ सही मात्रा में वाइन का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क कम होता है। रिसर्चर्स के मुताबिक लिकर या बीयर पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। ये जानकारी एक प्रेस रिलीज में न्यू ऑरलियन्स में तुलाने यूनिवर्सिटी ओबेसिटी रिसर्च सेंटर के बायोस्टैटिस्टिकल एनालिस्ट और स्टडी के लेखक डॉ.हाओ मा ने दी है। 

रवि, 06 मार्च 2022 - 03:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Diabetes, Type-2, drinking alcohal, with meal, reduce, RISK

Courtesy: Aaj Tak

diabetes  facts

फोटोः Times Now

डायबिटीज़ के बारे में फेमस है कई मिथक

डायबिटीज होने का कारण मीठा, सोडा या प्रोसेस्ड फूड नहीं होता है। इनके सेवन से मोटापे का खतरा होता है जिससे डायबिटीज हो सकती है। वहीं मिठाई और कुकीज में कार्ब्स होता है। डायबिटीज के मरीज इसकी निगरानी कर ब्लड ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रख सकते है।  वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान डाबिटीज होने पर बच्चा भी डायबिटिक हो ये जरुरी नहीं है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 10:30 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, Diabetes, facts, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Jackfruit

फोटो: Times of India

डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक है कटहल, स्टडी में हुआ खुलासा

डायबिटीज की बीमारी को लेकर नई स्टडी की गई है। इस स्टडी में सामने आया है कि कटहल का आटा डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। इससे संबंधित स्टडी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका नेचर में स्टडी प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया कि कटहल का आटा सात दिनों तक खाने से ब्लड ग्लूकोज में कमी आती है। ये स्टडी टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों पर की गई है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, Research Study, New study

Courtesy: Aajtak News