फ़ोटो: Indiatoday
बीजेपी का आरोप, ममता सरकार की अव्यवस्था की वजह से हुई है सिंगर केके की मौत
कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट में मई 31 की शाम हार्ट अटैक से हुई बॉलीवुड गायक केके की मौत में नया मोड़ आ गया है। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर केके के शो में अव्यवस्था का आरोप लगाया है। घोष का कहना है कि राज्य सरकार सेलेब्स को सही व्यवस्था मुहैया नहीं करा पा रही है। घोष ने राज्य सरकार से सवाल किया की कॉन्सर्ट हॉल में सिटिंग से दोगुना भीड़ क्यों मौजूद थी।
Tags: Dilip Ghosh, mamta banerjee, Singer KK, Demice
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Deccan herald
बंगाल: बीजेपी में हो रही है अंतरिक कलह, दिलीप घोष ने राज्य नेतृत्व पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल में भाजपा के अंदर चल रही बड़ी उठापटक के बीच अब राज्य नेतृत्व के खिलाफ कई नेता खुलकर सामने आ गए हैं। पुराने लोगों को नजरंदाज करने की बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- "सुकांत मजूमदार अकेले पार्टी के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने अभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है। वह अनुभवहीन हैं। "वहीं, सांसद सौमित्र खान और नेता अनुपम हाजरा पहले पार्टी नेतृत्व को लेकर सवाल कर चुके हैं।
Tags: Dilip Ghosh, West Bengal, BJP, leadership
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: NDTV
बंगाल BJP प्रमुख दिलीप घोष ने मुकुल रॉय के TMC में वापस जाने को लेकर साधा निशाना
बीजेपी से घर वापसी करने वाले मुकुल रॉय को लेकर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि, ऐसे लोगों का बीजेपी में कोई काम नहीं जो ऐसी पार्टी से आते हों जहाँ कट मनी और सिंडिकेट कल्चर हो। बीजेपी पर उनके जाने का कोई असर नही पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा, हमें 'आया राम, गया राम' की ज्यादा परवाह नहीं है। हम अपने पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं की परवाह करते हैं।
Tags: Mukul Roy, Dilip Ghosh, TMC, BJP
Courtesy: Ndtv Hindi News
फ़ोटो: Statesman
बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर लगा 24 घन्टे का बैन
बंगाल चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने भाजपा नेता दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर 24 घन्टे की रोक लगा दी है। यह रोक अप्रैल 13 के दिन दिए गए घोष के एक बयान को लेकर लगाई गई है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि शीतलकूची जैसी घटना की पुनरावृत्ति अनेक स्थानों पर होगी। घोष पर लगे बैन की शुरुआत अप्रैल 15 की शाम सात बजे से शुक्रवार शाम 7 बजे तक रहेगी।
Tags: Dilip Ghosh, BJP, Elections
Courtesy: Punjab kesari
फ़ोटो: Getty images
घोष ने जनता को दिलाया भरोसा, कहा- जहां बीजेपी वहां मुस्लिम सुरक्षित !
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में तेज़ी से लगे हुए हैं व आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी खेल रहे हैं। अब बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाजपा को सुरक्षित व सुशासन की पार्टी बताया है और कहा है कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां मुस्लिम सुरक्षित हैं। वहीं, ममता सरकार पर मुस्लिमों को डराने का आरोप लगाते हुए घोष ने कहा- "यहां की सरकार ने मुस्लिमों को तरक्की करने नहीं दी, उन्हें शिक्षा के क्षेत्र… read-more
Tags: Dilip Ghosh, BJP Leader, mamta banerjee, MUSLIM, Minority
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
दिलीप घोष का भड़काऊ बयान, कहा-युवाओं को उठाने होंगे हथियार
पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने भड़काऊ बयानों की तो जैसे झड़ी ही लगा दी है। इस बार घोष ने राज्य के युवाओं को अपराध की ओर बढ़ने का न्योता दिया है और कहा है कि युवाओं को हथियार उठाने की होंगे। घोष ने कहा-"सभी हिंदू देवी देवता के हाथों में हथियार होते हैं। अगर कोई अहिंसा की बात करता है तो उसे पकड़ो और चांटे मारो। अगर कोई हमला करता है तो पुलिस स्टेशन जाने से पहले उससे बदला लो, उसके बाद ही थाने जाओ।"
Tags: Dilip Ghosh, Crime, violence, West Bengal, BJP Leader
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
जमीन विवाद को लेकर ममता पर भड़के दिलीप घोष, कहा- ममता बंगाल को अपनी संपत्ति समझती है
पश्चिम बंगाल में बुद्धिजीवी अमर्त्य सेन की जमीन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी व तृणमूल कांग्रेस आमने सामने आ गई है। बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने जमीन विवाद में ममता बनर्जी पर निशाना साधा है व मनमानी करने का आरोप लगाया है। घोष ने कहा- "ममता बनर्जी बंगाल को अपनी संपत्ति समझती हैं और यही कारण है कि वो अपनी मर्जी के अनुसार ज़मीन बांट रहीं हैं। विश्व भारती यूनिवर्सिटी में भी वो माफिया राज नहीं रोक पा रही हैं… read-more
Tags: mamta banerjee, Amartya Sen, Dilip Ghosh, West Bengal
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के बिगड़े बोल, ममता बनर्जी को दी गाली
जैसे जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे राजनितिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। अब बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है और ममता पर अभद्र टिप्पणी की है। बयान देते हुए घोष ने कहा की ममता राम की धरती पर एक ह**मी की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत पर सवाल करते हुए घोष ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम बदला लेंगे।
Tags: Dilip Ghosh, mamta banerjee, West Bengal
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Getty images
अभिषेक बनर्जी पर बरसे भाजपा नेता दिलीप घोष,भेजा लीगल नोटिस
हाल ही में अपने एक बयान में तृणमूल कांग्रेस नेता व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष को गुंडा व माफिया कहा था। अब दिलीप घोष ने अभिषेक के इस बयान पर संज्ञान लिया है और उन्हें फटकार लगाते हुए लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में घोष ने लिखा-"अभिषेक बनर्जी को अपना बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।इससे पहले लेफ्ट पार्टियां ऐसी भाषा का उपयोग करती थीं, लेकिन उनका खात्मा हो गया।"
Tags: Abhishek Banerjee, Dilip Ghosh, West Bengal
Courtesy: Aajtak news
फ़ोटो: Getty images
दिलीप घोष ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं कुछ लोग
भारतीय जनता पार्टी के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी बयानबाज़ी कर रहे हैं व लगातार चौकाने वाले बयान दे रहे हैं। एक और बड़ा बयान देते हुए घोष ने कहा है कि बंगाल में कुछ आतंकी संगठन सक्रिय हैं और कुछ लोग बंगाल को वेस्ट बंग्लादेश भी बनाना चाहते हैं। घोष ने कहा- "बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाने की साजिश चल रही है। यहां पर आतंकी संगठन एक्टिव हैं, हम इस स्थिति को बदलना चाहते हैं।"
Tags: Dilip Ghosh, West Bengal, Bangladesh
Courtesy: Aajtak