Inspiration Story

फोटो: Global Giving

हर दिन लगभग 75 बेसहारा जानवरों को खाना खिलाती हैं लुधियाना की रूह चौधरी

लुधियाना की पर्यावरण के प्रति बेहद ही सजग और इको-फ्रेंडली तरीकों से अपना जीवन जीने वाली 42 वर्षीय रूह चौधरी हर दिन लगभग 75 बेसहारा जानवरों को खाना खिलाती हैं। इसके अलावा इन्होने लॉकडाउन के दौरान भी हर रोज लगभग 500 बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाया है। इन जानवरों के प्रति फंडिंग कम पड़ने पर वीकेंड पर बतौर ‘होम शेफ’ काम शुरू किया है, जिसके आर्डर से जो भी पैसे आते हैं उनसे यह बेसहारा जानवरों के खाने और इलाज आदि की व्यवस्था करती हैं। 

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:04 PM / by Shruti

Tags: Ludhiyana, Street animals, sustainable lifestyle, eco friendly, Inspiration

Electric Tractor

फोटोः North America Farm Equipment Magazine

जल्द लॉन्च होगा देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, नितिन गडकरी ने की घोषणा

देश में ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि वे जल्द ही भारत में ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करेंगे। फ़रवरी 19 को 'गो इलेक्ट्रिक' अभियान के दौरान गडकरी ने कहा, "मैं अगले 15 दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करूँगा।" उन्होंने बताया कि इससे तेल के आयात पर से भारत की निर्भरता कम होगी। हाल ही में देश में इसी मुहीम के तहत पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया गया था। 

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 05:10 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: eco friendly, Electric Tractor, Electric Vehicles, Nitin Gadkari

Courtesy: Amarujala News