elon musk

फोटो: BBC

एलन मस्क की कंपनी बना रही चिप, इंसान की पुरानी यादें नए शरीर में होंगी शिफ्ट

एलोन मस्क की कंपनी न्यूरोटेक स्टार्टअप ने न्यूरालिंक का इंसानों पर ट्रायल करने में एक कदम और बढ़ाते हुए "क्लीनिकल ट्रायल डायरेक्टर" जॉब पोस्ट निकाली है। इस पोस्ट के लिए उन कैंडिडेट से आवेदन मंगाए है जो मिशन की समझ रखते है। सफल उम्मीदवार को डॉक्टरों और इंजीनियर्स के साथ काम करना होगा। बता दें कि न्यूरालिंक ब्रेन चिप रिसर्च को अगले स्टेज पर ले जाने में सक्षम है। इस टेक्नोलॉजी की मददे से ह्यूमन एआई सिम्बायोसिस बनाने की कोशिश है।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Elon Musk, Tesla CEO Elon Musk, Chipset

Courtesy: AajTak News

Tesla car

फोटो: Forbes

भारत में Tesla car की लॉन्चिंग के सवाल पर मस्क ने दिया जवाब

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से भारत में Tesla की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था। टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने गुरुवार 13 को रिप्लाई में ट्वीट कर कहा कि, भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इम्‍पोर्ट ड्यूटी उसकी राह में बाधा बनी हुई है। दरअसल … read-more

शुक्र, 14 जनवरी 2022 - 03:20 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Tesla, Elon Musk, twitter updates, India Launch, Electric Car

Courtesy: Aaj Tak

Elon Musk

फोटो: Business Insider

एलन मस्क का खुलासा, टेस्ला की ऑटो पायलट टीम के पहले कर्मचारी थे भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने बताया कि, कंपनी की ऑटोपायलट टीम के लिए जिस व्यक्ति को सबसे पहले काम पर रखा था वह भारतीय मूल के अशोक एल्लुस्वामी हैं। मस्क ने कहा, इसमें दुनिया के कुछ सबसे कुशल लोग शामिल हैं। टेस्ला जॉइन करने से पहले अशोक एल्लुस्वामी फॉक्सवैगन इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लैब और वैबको व्हीकल कंट्रोल सिस्टम से जुड़े थे। एलन मस्क ने ट्विटर पर एक वीडियो के जवाब में यह बात बताई। 

सोम, 03 जनवरी 2022 - 09:40 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Elon Musk, Tesla CEO, Tesla autopilot, TECH TEAM, Indian engineer

Courtesy: tv9 Bharatvarsh

Elon Musk

फोटो: Mint

एलन मस्क देंगे साल का सबसे अधिक टैक्स, 11 बिलियन डॉलर है रकम

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीटर पर बताया कि इस वर्ष 11 बिलियन डॉलर यानी 85,000 करोड़ रुपये का टैक्स देंगे। यूएस इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में ये अबतक का रिकॉर्ड टैक्स भुगतान होगा। किसी भी अमेरिकन नागरिक ने इतने अधिक टैक्स का भुगतान नहीं किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो ये टैक्स वो कई शेयर बेचने के बाद दे रहे है। बता दें कि एलन मस्क टेस्ला या स्पेसएक्स से किसी तरह की सैलरी भी नहीं… read-more

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 01:15 PM / by रितिका

Tags: Elon Musk, Tesla CEO Elon Musk, Taxpayer

Courtesy: Aajtak

Elon Musk

फोटो: The Economic Times

स्टारलिंक ने भारत में कंपनी स्थापित करने के लिए किया आवेदन

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स की सहयोगी स्टारलिंक ने भारत में रजिस्ट्रेशन किया है। ये कंपनी सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराती है। वर्ष 2022 तक कंपनी का लक्ष्य भारत में दो लाख सक्रिय टर्मिनल के साथ ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरु करना है। कंपनी सेटेलाइट आधारित सेवा और ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करेगी। टेस्टिंग के दौरान इसके ग्राहकों को 50-150Mbps की स्पीड मिलेगी जो बाद में बढ़कर 300Mbps पहुंच जाएगी।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 03:35 PM / by रितिका

Tags: Elon Musk, Internet, internet speed

Courtesy: News 18 Hindi

Elon Musk

फोटो: Celebrity Net Worth

एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में हुआ 1923 अरब का इजाफा

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में अक्टूबर 25 को 1923 अरब रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले हेर्त्स कंपनी ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का ऐलान किया था, इसके बाद से ही कंपनी के शेयर्स में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसी इजाफे के बदौलत कंपनी ने वैल्यूएशन में पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया। 

मंगल, 26 अक्टूबर 2021 - 08:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Elon Musk, Tesla, Electric Vehicles, business

Courtesy: Aaj Tak News

Tesla

फोटोः Patrika

नीति आयोग ने टेस्ला कंपनी को आयात कर में छूट लेने का बताया रास्ता

Elon Musk की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला (Tesla) ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र के जरिए अपनी इलेक्ट्र‍िक कारों पर आयात कर में कटौती की मांग की है। वहीं नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा अक्टूबर 21 को भारत में टेस्ला कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करने का निवेदन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इससे उन्हें भारत सरकार द्वारा कर में भी छूट मिलेगी। 

शुक्र, 22 अक्टूबर 2021 - 06:45 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Elon Musk, tesla company, india conditions, Niti Ayog

Courtesy: AajTak

Mukesh Ambani

फोटो: Forbes India

जेफ बेजोस और एलोन मस्क के साथ $ 100 बिलियन क्लब में शामिल हुए मुकेश अंबानी

100 अरब $ की संपत्ति के साथ, भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, मुकेश अंबानी, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस और एलोन मस्क के साथ अक्टूबर 8 को दुनिया के सबसे कुलीन धन क्लब में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वह अब $ 100.6 बिलियन के मालिक है। 100 बिलियन डाॅलर की लिस्ट में मुकेश अम्बानी 11वें नंबर पर हैं। उनके खुदरा और डिजिटल उद्यमों ने पिछले साल करीब 27 अरब $ जुटाए थे।

शनि, 09 अक्टूबर 2021 - 03:05 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mukesh Ambani, special list of billionaires, Elon Musk

Courtesy: Live Hindustan

Elon Musk

फोटो: The Arab News Network

एलोन मस्क ने की टेस्ला मुख्यालय टेक्सास से कैलिफोर्निया स्थानांतरित करने की घोषणा

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता का मुख्यालय पालो ऑल्टो, कैलिफ़ोर्निया से ऑस्टिन, टेक्सास में स्थानांतरित हो जाएगा। मस्क ने यह घोषणा 2021 टेस्ला, स्टॉकहोल्डर्स की निगमन वार्षिक बैठक में की। फर्म का लक्ष्य कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अपने संयंत्र में उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि करना है। मस्क ने कहा बस स्पष्ट होने के लिए, हम कैलिफोर्निया में अपनी गतिविधियों का विस्तार करना जारी रखेंगे।

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tesla, Texas, Elon Musk

Courtesy: Hindi Siasat

SpaceX

फोटो: Business insider

स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष के सफर पर भेजे चार आम लोग

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने सितंबर 16 की सुबह 5:32 बजे चार आम लोगो को अंतरिक्ष मे भेज दिया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब सरकार के चुने हुये लोगो के बजाय आम आदमी को  अंतरिक्ष मे भेजा गया है। चारों लोग तीन दिन तक धरती से 575 किमी ऊपर यात्रा करेंगे। इस मिशन को फ्लोरिडा में मौजूद कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से लॉन्च किया गया है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 10:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: SpaceX, Space, Elon Musk, people

Courtesy: TV9 Bharatvarsh