फोटो: News Nation
आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने, कई बहुपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों में भाग लेने और बिडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने घोषणा करते हुए कहा कि जयशंकर G4 समूह की एक मंत्रिस्तरीय बैठक की भी मेजबानी करेंगे, जिसमें भारत के अलावा ब्राजील, जापान और जर्मनी शामिल हैं।
Tags: External Affairs Minister, S Jaishankar, Visit, unites states
Courtesy: ABP Live
फोटो: Latestly
भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक के लिए UAE का दौरा करेंगे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 14वीं भारत-यूएई संयुक्त आयोग की बैठक (JCM) के लिए अगस्त 31 से सितंबर 2 तक यूएई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ तीसरी भारत-यूएई रणनीतिक वार्ता की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन बैठकों के दौरान दोनों मंत्री भारत और यूएई के समग्र सामरिक संबंधो के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करने के साथ… read-more
Tags: External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, Visit, UAE, joint commission meeting
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Amrit Vichar
भारत में आयोजित चेस ओलंपियाड से हटा पाकिस्तान, कश्मीर से जुड़ा है मुद्दा
चेन्नई में आयोजित 44वें चेस ओलंपियाड में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा। कश्मीर से मशाल निकालने पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान ने ये फैसला किया हैं। इसपर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, भारत का अंग है और हमेशा रहेगा। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनीति करने से बाज नहीं आया है। पाकिस्तान का ये व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। चेस ओलंपियाड की मशाल जुलाई 21 को कश्मीर से गुजरी थी।
Tags: Chess Olympiad, India, External Affairs Minister, Pakistan
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
रेवड़ी कल्चर पर एस जयशंकर का बयान, कहा श्रीलंका से सबक लेना जरुरी
श्रीलंका में आए आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार ने जुलाई 19 को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकरा ने कहा कि श्रीलंका में बुहत गंभीर संकट से चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमें इससे सबक लेना होगा। सर्वदलीय बैठक में 28 पार्टियों के 38 नेताओं में शिरकत की थी। केंद्रल सरकार ने इसके लिए 46 पार्टियों को आमंत्रित किया था। श्रीलंका के गंभीर हालात पर इस बैठक में चर्चा की है।
Tags: S Jaishankar, External Affairs Minister, Srilanka crisis, Srilanka
Courtesy: AajTak News
फोटो: Punjab Kesari
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अगले सप्ताह करेंगे किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अक्टूबर 10-13 तक किर्गिस्तान, कजाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा करेंगे। जयशंकर अपने समकक्ष और राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहले किर्गिस्तान जाएंगे। उनके कुछ एमओयू साइन करने की भी उम्मीद है। अक्टूबर 11-12 को, वह सीआईसीए के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे। इसके अलावा, वह अपने समकक्ष और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए… read-more
Tags: External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, Visit
Courtesy: Amar Ujala News