Beauty Tips

फोटो: HelpGuide.org

व्यस्त दिनचर्या में कैसे करें चेहरे और आँखों की देखभाल

व्यस्त दिनचर्या में चेहरे की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल होता है वहीं ऑफिस में घंटो कंप्यूटर के आगे बैठने से चेहरा और आँख दोनों पर इसका प्रभाव दिखता है। इसके लिए घर मे रखी हुई कॉफी को हल्दी, बेसन और दही के साथ स्क्रब के रूप में इस्तेमाल करें इससे चेहरा चमकदार और खिला-खिला नज़र आता है। इसके अलावा अपनी आँखों पर आइस पैक का उपयोग करें, इसके उपयोग से आँखों की दिनभर की थकान दूर हो जाएगी और फिर से चेहरा और आँख तारो-ताज़ा हो जाएँगी। 

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 09:07 PM / by Shruti

Tags: health care, Health & Lifestyles, Exhausted, face and eyes, Beauty Tips

Courtesy: TV9 Hindi News