Biswaroop Roy Chowdhury

फोटो: Janta Janardan

वैक्सीन के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे विश्वरूप राय चौधरी को कई प्लेटफॉर्मों ने किया बैन

भारत में वैक्सीन के खिलाफ बेबुनियाद दावे करने वाले विश्वरूप राय चौधरी को कई प्लेटफॉर्मों ने बैन कर दिया है। वो दावा करते हैं कि अधिकतर मौतें वायरस की वजह से नहीं बल्कि इलाज की वजह से हो रही हैं और ये दवाइयां मात्र पैसा कमाने का ज़रिया है। उनके कई आलोचकों का कहना है कि ऐसी गलत सलाहों से देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर के हालात और भी ज़्यादा ख़राब हो सकते है।

शुक्र, 07 मई 2021 - 02:10 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, Myths, Fake News, Social Media

Courtesy: BBC Hindi

Hop Shoots

फ़ोटो: Storypick

झूठा साबित हुआ 'हॉप शूट्स' खेती का दावा

दैनिक जागरण के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल बिहार में दुनिया की सबसे महंगी सब्जी की खेती करने का दावा झूठा साबित हुआ है। औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव के एक युवक अमरेश सिंह द्वारा दावा किया गया था कि उन्होंने डॉ. लाल के प्रशिक्षण से विश्व की सबसे महंगी सब्जी हॉप शूट्स की खेती की है। भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र, वाराणसी के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह ने बताया कि उनके यहां कोई डॉ. लाल नहीं है और न ही वायरल तस्वीरें हॉप शूट्स की है।… read-more

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 02:19 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: hope shoots, fake farming, Fake News

Courtesy: Jagran News

Mamta banerjee

फ़ोटो: Getty Images

बीजेपी बंगाली और गैर-बंगाली को बांटने की कोशिश कर रही है: ममता बनर्जी

बंगाली व गैर-बंगाली का विक्टिम कार्ड खेलते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया है, कि वो फेक न्यूज़ के जरिए देश के लोगों में नफरत फैलाना चाहती है व बंगाली व गैर-बंगाली को बांटना चाहती है। वहीं, केन्द्र की मोदी सरकार पर किसानों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा- "मैं देश के किसान के साथ हूं, जो दिल्ली में हुआ वो केंद्र सरकार की नाकामी है।" इससे पहले ममता फेक न्यूज़ फैलाने के लिए अमित शाह पर निशाना भी साध चुकी हैं।… read-more

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 10:11 AM / by आकाश तिवारी

Tags: mamta banerjee, TMC, Amit Shah, BJP, Fake News

Courtesy: Aajtak