Hospital Fire

फोटो: India TV

अहमदाबाद के अस्पताल में भीषण आग, सुरक्षित बचाये गए 100 मरीज

गुजरात के अहमदाबाद शहर में आज एक अस्पताल के बेसमेंट में भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों को एहतियात के तौर पर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित करना पड़ा। अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में सुबह करीब 4.30 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20-25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल अग्निशमन अभियान जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की… read-more

रवि, 30 जुलाई 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Gujarat, fire breaks, hospital, Fire Tenders

Courtesy: Prabhat Khabar

Vandr Bharat

फोटो: Latestly

भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों को निकाला गया

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आज आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, भोपाल हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन में आग लग गई और कुरवाई कैथोरा पर रुकी, जहां ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की। अधिकारियों ने बताया कि जिस सी 14 कोच में आग लगी थी, उसमें सवार सभी 36 यात्री सुरक्षित उतर गए।

सोम, 17 जुलाई 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Vande Bharat, fire breaks, Train Coach, bhopal-new delhi, rescue operations

Courtesy: Jagran News

Fire

फोटो: Thoughtco

तिरुपति में मंदिर के पास फोटो फ्रेम निर्माण इकाई में लगी भीषण आग

आज तिरुपति में एक इमारत में स्थित एक फोटो फ्रेम निर्माण इकाई में आग लग गई। पांच मंजिला इमारत में स्थित फोटो फ्रेम की दुकान से आग फैलनी शुरू हुई। दुकान के कर्मचारी व बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोग सुरक्षित बच गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। आएग लगने के कारण गांधी रोड से रेलवे स्टेशन तक ट्रैफिक रोक दिया गया है और दमकलकर्मी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

शुक्र, 16 जून 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fire breaks, photo frames manufacturing unit, Tirupati, Andhra Pradesh

Courtesy: Janta Se Rishta

Airport

फोटो: Latestly

कोलकाता एयरपोर्ट पर लगी आग, कोई नुकसान नहीं: पश्चिम बंगाल

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जून 14 की शाम आग लग गई। प्रस्थान क्षेत्र में चेक-इन काउंटर था जहाँ आग लगी थी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा, "रात 9:12 बजे चेक-इन एरिया पोर्टल डी पर मामूली आग और धुआं था और रात 9:40 बजे तक पूरी तरह से बुझ गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन प्रक्रिया को धुएं की उपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया।"

गुरु, 15 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: West Bengal, Kolkata, fire breaks, netaji subhas chandra bose international airport

Courtesy: Prabhat Khabar

Gaziabad

फोटो: Latestly

लोनी बॉर्डर इलाके में टेंट के गोदाम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत; 8 को बचाया गया: गाजियाबाद

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में आज सुबह एक टेंट के गोदाम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई। आग में फंसे 8 लोगों को इमारत से निकाल लिया गया है। आग लगने की सूचना दमकल को सुबह 6:52 मिनट पर दी गई। आग चार मंजिला इमारत के भूतल पर टेंट के गोदाम में लगी। इमारत की तीसरी मंजिल आवासीय थी जहां 10 लोग फंसे थे। आग बुझाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।

सोम, 12 जून 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, Ghaziabad, two women die, fire breaks, Tent Godown, loni border

Courtesy: Dainik Bhaskar

Fire

फोटो: Wikimedia

श्रीनगर में इंटेलिजेंस ब्यूरो कार्यालय परिसर में लगी आग: कश्मीर

श्रीनगर के गुप्कर रोड स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) परिसर के बाहरी कार्यालय में आज आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, परिसर के भीतर छोटी इमारतों में से एक को महत्वपूर्ण क्षति हुई है। आपातकालीन कॉल मिलने पर, कई फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के तत्काल प्रयास शुरू किए, जिससे अन्य संरचनाओं में इसके प्रसार को रोका जा सके। 

बुध, 31 मई 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fire breaks, building of intelligence bureau, Srinagar, kashmir

Courtesy: ABP Live

Fire Breaks Out At Tata Steel Company

फोटो: Samagya

टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट, तीन घायल: जमशेदपुर

कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टाटा स्टील प्लांट में मई 7 शनिवार को गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने से तीन लाग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि विस्फोट सुबह करीब 10.20 बजे हुआ और घायल कर्मचारियों को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है। 

शनि, 07 मई 2022 - 05:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: fire breaks, tata steel company, sleel plant, Jharkhand

Courtesy: Aajtak News