Buddha Flight

फोटो: Buddha Air

नेपाल से जनकपुर जाने के लिए उड़ा विमान, भटक कर पहुंचा पोखरा हवाई अड्डे

नेपाल से जनकपुर जाने के लिए यात्रा करने वाले 69 यात्री, बुध एयर में बैठे थे, परंतु यह विमान पोखरा हवाई अड्डे पर जा पहुंचा। दरअसल, दिसंबर 18 को ही इस विमान को उड़ान भरनी थी, जिस दिन उड़ान के लिए मौसम बेहद अनुकूल था। एयरलाइन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि, ''खराब मौसम पहले से ही उड़ान में देरी का कारण बना हुआ था और बुद्ध एयर के अधिकारियों ने पहले पोखरा के लिए उड़ान रवाना करने का फैसला किया, इस कारण उड़ान संख्या बदली गई।''

सोम, 21 दिसम्बर 2020 - 11:07 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Airlines, buddha airplane, Nepal, Flights

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Jet Airways

फोटो: Business Standard

Jet Airways Company में आया नया निवेशक, जल्दी शुरू होंगी उड़ाने

कोरोना वायरस महामारी की वजह से जेट एयरवेज कंपनी भारी कर्ज में डूब गई थी। कमेटी ऑफ़ क्रेडिटर्स ने लंदन की संयुक्त अरब अमीरात के निवेशक मुरारी लाल जालान को जेट एयरवेज कंपनी के नए निवेशक की पोस्ट के लिए चुना गया है। जेट एयरवेज कंपनी ने फिरसे उड़ाने भरने की घोषणा कर दी है। जेट एयरवेज कंपनी को अब हज़ारों की संख्या में नई नियुक्तियां करनी होगी।

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 03:38 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Jet airways, Airlines, Flights, Coronavirus

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Indigo Airlines

फोटो: News Nation English

एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो ने लागू किया एक नया नियम

भारतीय एयरलाइन्स इंडिगो कंपनी के सभी यात्रियों को अब एयरलाइन्स काउंटर से चेक इन करने के लिए भी शुल्क देना पड़ेगा। इंडिगो कंपनी ने कहा है कि, ''यात्रियों को हवाई अड्डे पर चेकइन कराने के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा।'' यह नया नियम अक्टूबर 18 से लागू हो गया है। सभी यात्री वेबसाइट या मोबाइल एप की मदद से भी निशुल्क चेक इन कर सकेंगे। 

रवि, 18 अक्टूबर 2020 - 04:53 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IndiGo, Airlines, Flights, Indigo Passengers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Airlines

फोटो: USA Today

बांग्लादेश अक्टूबर 28 से शुरू करेगा भारत के लिए एयरलाइन्स सर्विसेज

बांग्लादेश इतने लम्बे समय के बाद एक बार फिर से भारत के लिए उड़ाने शुरू करने जा रहा है।  यह उड़ाने अक्टूबर 28 से शुरू होंगी। द्विपक्षीय एयर बबल के अनुसार दोनों देशों की एयरलाइन सर्विस कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू की जा सकती हैं। यह फैसला अक्टूबर 16 को लिया गया, जिसमें यह तय हुआ है कि अभी तीन बांग्लादेशी एयरलाइंस और पांच भारतीय एयरलाइंस एक सप्ताह में 28 उड़ाने संचालित करेंगी।

शनि, 17 अक्टूबर 2020 - 06:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Airlines, Bangladesh, India, Flights

Courtesy: JAGRAN NEWS