फोटो: Jansatta
विस्तार एयरलाइन ने अदा किये डीजीसीए द्वारा लगाए गए जुर्माने के 70 लाख रुपये
डीजीसीए ने पिछले साल अक्टूबर में विस्तारा एयरलाइंस पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था, जो भारत के पूर्वोत्तर भाग में कम सेवा वाले क्षेत्रों में अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं कर रहा था। एक अधिकारी ने कहा, "एयरलाइन ने इस महीने जुर्माना अदा किया।" रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्तारा बागडोगरा से एक भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं कर पाई जिसके चलते एयरलाइन पर जुर्माना लगाया गया।
Tags: Fine, imposed, Vistara Airlines, Flights
Courtesy: Jagran News
फोटो: Mint
मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में बम रखने की धमकी, अलर्ट पर आई एजेंसियां
त्योहारों की शुरुआत होते ही आतंकी मंसूबों को अंजाम देने वाले भी एक्टिव हो गए है। इसी कड़ी में अक्टूबर एक को इंडिगो की अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया एलर्ट मोड पर आ गई है। बम रखे होने की सूचना ईमेल के जरिए दी गई। इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई जिसमें कुछ नहीं मिला। फ्लाइट को देर रात रवाना किया गया।
Tags: IndiGo, indigo flight, Flights, bomb threat
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Financial Express
जयपुर एयरपोर्ट पर कम हुई फ्लाइट्स की संख्या
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके पीछे एयरलाइंस यात्रियों की कम संख्या को कारण बता रहे है। जानकारी के मुताबिक यहां चार साल पहले 70 फ्लाइट्स उड़ती थी जबकि अब इनकी संख्या 45 हो गई है। जयपुर से सिर्फ चार फ्लाइट की विदेश के लिए उड़ान भरती है। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए दो टर्मिनल बनाए गए है।
Tags: Jaipur, Flights, Airlines
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Hindustan Times
स्पाइसजेट को नहीं मिली राहत, डीजीसीए ने कहा- सीमित संख्या में करना होगा फ्लाइट्स का संचालन
स्पाइसजेट एयरलाइंस को सीमित संख्या में ही फ्लाइट्स का संचालन करना होगा। ये आदेश डीजीसीए की ओर से दिए गए है। सावधानी बरतने के उद्देश्य से ये फैसला किया गया है। दरअसल गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों में से 50 प्रतिशत उड़ानों का संचालन करने के निर्देश ही डीजीसीए ने दिए थे, जिसके पीछे तकनीकी खामी की घटनाओं को बताया गया था। बता दें कि स्पाइस डोर वॉर्निंग, पक्षी के टकराने, इंजन से ऑयल लीकेज जैसी दिक्कते देखने को मिली थी।
Tags: Spice Jet, Flights, DGCA
Courtesy: NDTV News
फोटो: Amrit Vichar
अकासा एयर ने शुरू की चेन्नई-बेंगलुरु रूट पर उड़ानें
अकासा एयर ने सितंबर 10 को चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर अपना परिचालन शुरू किया। चेन्नई-बेंगलुरु सेक्टर में दो दैनिक उड़ानें शुरू करने के अलावा, एयरलाइन की योजना 26 सितंबर से चेन्नई-कोच्चि पर भी सेवाएं शुरू करने की है। एक बयान के मुताबिक, "चेन्नई से अपने परिचालन का और विस्तार करते हुए, एयरलाइन 15 सितंबर से मुंबई-चेन्नई मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी और 26 सितंबर से बेंगलुरु-चेन्नई… read-more
Tags: akasa air, launches, Flights, Chennai, route, बेंगलुरु
Courtesy: The News Ocean
फ़ोटो: Wikipedia
दिल्ली से उदयपुर जा रहे इंडिगो विमान के इंजन में हुआ कंपन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से राजस्थान के उदयपुर जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान के इंजन में अचानक कंपन महसूस किया गया, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारी ने बताया, दिल्ली से उदयपुर जा रहा इंडिगो का ए320 नियो विमान उड़ान के दौरान दूसरे इंजन में कंपन के बाद वापस लौट गया है और अब डीजीसीए घटना की विस्तृत जांच करेगा। बता दें कि एक दिन पहले नासिक की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आई थी।
Tags: IndiGo, Flights, Emergency Landing, Delhi Airport
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Zee News
कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच डीजीसीए ने अनिवार्य किया प्रोटोकॉल का पालन
देश कई राज्यों में कोविड -19 मामलों में स्पाइक के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अगस्त 17 को यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना और विमान के अंदर अपने मास्क रखना अनिवार्य कर दिया। डीजीसीए ने कहा कि हवाई अड्डों पर "यादृच्छिक जांच" की जाएगी और उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। आदेश के मुताबिक, "यदि कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा यात्री के… read-more
Tags: Covid-19, DGCA, guidelines, protocols, Flights
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Zee Biz
COVID-19: आने वाली प्रत्येक उड़ान के यात्रियों को करवानी होगी रैंडम RT-PCR स्क्रीनिंग: केंद्र
केंद्र ने जून 29 को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाली प्रत्येक उड़ान से यात्रियों की यादृच्छिक आरटी-पीसीआर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा। केंद्र ने यह भी कहा कि सभी सकारात्मक नमूनों को जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजा जाना चाहिए। लगभग दो प्रतिशत यात्रियों का परीक्षण करने का कदम तब आया है जब भारत पिछले कुछ दिनों में लगातार 10,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की रिपोर्ट कर रहा है।
Tags: states and union territories, rt pcr test, Passengers, Flights
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: India TV News
उत्तरी गोवा में मोपा हवाईअड्डे पर सितंबर एक से शुरू होगा उड़ान संचालन
बहुप्रतीक्षित मोपा हवाईअड्डा बहुत जल्द यात्रियों के लिए चालू होने की तैयारी में है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जून 7 को कहा कि सितंबर 1 से उत्तरी गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डे का पहला चरण अगस्त 15 से 31 के बीच शुरू किया जाएगा। हवाई अड्डे का निर्माण GMR गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GGIAL) द्वारा किया गया है, जो GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड (GAL) की सहायक कंपनी है।
Tags: Goa, mopa airport, Flights, start
Courtesy: Jagran News
फोटो: Sky News
एयरपोर्ट और फ्लाइट में नियम ना मानने वालों को किया जाएगा नो फ्लाइंग लिस्ट में शामिल
एयरपोर्ट और फ्लाइट में कोविड 19 प्रोटोकॉल और मास्क लगाने में आनाकानी करने वाले यात्रियों के खिलाफ अब दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने एक मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जून तीन को कहा कि मास्क ना पहनने वाले यात्रियों को 'नो फ्लाइंग' में लिस्ट शामिल करना चाहिए। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि एयरपोर्ट और प्लेन में फेस मास्क लगाने का नियम सख्ती से लागू हो। इसकी अनदेखी करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।
Tags: Domestic Flights, Flights, Covid-19, Covid-19 Protocols
Courtesy: NDTV News