NSE

फोटोः Mint

शुरू हुई टॉप अमेरिकी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग

भारतीय निवेशक अब NSE के जरिए Google, Apple और Tesla के शेयरों में ट्रेड कर सकेंगे। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज से अमेरिकी कंपनियों में ट्रेडिंग की शुरुआत मार्च तीन से हुई है। अब गूगल, एप्पल और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों में पैसा लग सकता है। स्टॉक एक्सचेंज ने इन कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग के लिए विंडो खोल दी है। ट्रेडिंग NSE IFSC प्लेटफॉर्म के जरिए होगी। शेयरों में ट्रेडिंग, क्लियरेंस, सेटलमेंट और होल्डिंग IFSC अथॉरिटी के रेगुलेटरी स्ट्रक्चर… read-more

गुरु, 03 मार्च 2022 - 04:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: SHARE MARKET, Foreign Investments, NATIONAL STOCK EXCHANGE

Courtesy: Jagran News

Adani Group

फोटो: Opindia

निलंबित हुए 43,500 करोड़ रुपये के तीन विदेशी फंड खाते

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने तीन विदेशी फंडों के खातों को निलंबित कर दिया है, जिनके पास अडानी समूह की चार संस्थाओं में 43,500 करोड़ रुपये के शेयर हैं। कस्टोडियन बैंकों के एक कर्मचारी के अनुसार, धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपर्याप्त जानकारी जारी करने के कारण खातों को फ्रीज कर दिया गया है। हालांकि जिन खातों को फ्रीज किया गया है उनमें अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और एपीएमएस इनवेस्टमेंट फंड हैं।

मंगल, 15 जून 2021 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Adani Group, Foreign Investments, Funds

Courtesy: Daily Hindi Paper

Investment

फोटो: Good e-Reader

सिंगापुर, USA और मॉरीशस ने वित्त वर्ष 2020-21 में किया सबसे ज्यादा निवेश

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में देश में रिकॉर्ड विदेशी निवेश हुआ है। इसमें सिंगापुर, USA और मॉरीशस की तरफ से सबसे ज्यादा निवेश हुआ है। कुल निवेश का 29 फीसद सिंगापुर, 23 फीसद अमेरिका और 9 फीसद हिस्सा मॉरीशस के निवेशकों ने किया है। कुल विदेशी निवेश का 37 फीसद गुजरात में, 27 फीसद का निवेश महाराष्ट्र में और 13 फीसद कर्नाटक में लगाया गया है।

मंगल, 25 मई 2021 - 03:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Gujrat, Foreign Investments, America, Mauritius, SINGAPORE

Courtesy: Jagran

Anurag Thakur

फोटो: Jagran

590 अरब $ की विदेशी मुद्रा भंडार के साथ अब भारत बन गया है ‘शुद्ध ऋणदाता'': अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के पास अब रिकॉर्ड 590 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है, जो साल भर पहले की तुलना में 119 अरब डॉलर अधिक है। इसके साथ ही देश अब ‘शुद्ध ऋणदाता' बन गया है। भारत के ऊपर 554 अरब $ का विदेशी कर्ज है। जीएसटी संग्रह बताता है कि अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है क्योंकि सरकार ने अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सही कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत को निर्णायक नेतृत्व के कारण कोविड-19 के दौरान भी सबसे अधिक… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 06:34 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Economy, Indian Economy, Foreign Investments, FDI

Courtesy: Jagran News

Share Market

फोटो: Getty images

लॉकडाउन के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था सुधरने से निवेशकों के लिए आकर्षण बना भारत

एफपीआई जनवरी महीने में भी शुद्ध खरीदार के रूप में बरक़रार हैं। इन्होंने जनवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 18,456 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एफपीआई जनवरी 1 से लेकर जनवरी 22 के बीच में शेयर बाजारों में 24,469 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर चुकी है, और साथ ही उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 6,013 करोड़ रुपये निकाले हैं। ग्रो के सीओओ हर्ष जैन ने कहा,‘‘भारतीय बाजारों में निवेश का प्रवाह जारी है।" ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद भारतीय… read-more

रवि, 24 जनवरी 2021 - 08:04 PM / by Pranjal Pandey

Tags: FPI, business, Foreign Investments

Courtesy: Jagran News