Google Play Store

फोटो: The Verge

गूगल प्ले स्टोर के नए अपडेट में आये बग के कारण प्रभावित हो रही है स्मार्टफोन्स की बैटरी

गूगल प्ले स्टोर में नया अपडेट जारी हुआ है, परन्तु इस नए अपडेट के बाद इसमें एक नया बग भी आ गया है। इस बग की वजह से उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है कि, बग का प्रभाव OnePlus, Oppo और Asus स्मार्टफोन्स की बैटरी पर पड़ रहा है। अभी तक इस मुसीबत की असल वजह सामने नहीं आई है, किन्तु माना जा रहा है की सीपीयू के आसामान्य उपयोग के कारण यह हो सकता है।  

मंगल, 29 सितंबर 2020 - 05:52 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google, Google Playstore Bug

Courtesy: JAGRAN NEWS

Google Play

फोटो: Opportunities for Africans

Google कंपनी ने दिया बिलिंग प्रणाली की नीतियों को लेकर स्पष्टीकरण

गूगल कंपनी ने सितम्बर 28 को एक बयान में कहा है कि, ''प्ले स्टोर के माध्यम से डिजिटल सामग्री बेचने वाले ऐप को गूगल प्ले बिलिंग प्रणाली का इस्तेमाल करना होगा।'' यही नहीं, गूगल एप से हुई बिक्री का एक प्रतिशत शुल्क भी देना होगा। गूगल कंपनी के निदेशक पूर्णिमा कोचिकार ने कहा है कि, ''प्रत्येक डेवलपर जो गूगल प्ले के जरिए अपनी डिजिटल सामग्री को बेचता है, उन्हें प्ले बिलिंग का इस्तेमाल करना होगा।''

मंगल, 29 सितंबर 2020 - 04:02 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Pay, Apps Developers

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Google Play Store

फोटो: Fisixworld

Google Play Store ने यूज़र्स की सिक्योरिटी के लिए डिलीट किये 17 मैलिशस ऐप्स

गूगल प्ले स्टोर ने अपने यूज़र्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ 17 एप्स को अपने स्टोर से डिलीट कर दिया है। यह 17 एप्स Joker मैलवेयर से इन्फेक्टेड हैं, जिस वजह से यह यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। Zscaler के सिक्यॉरिटी रिसर्चर विरल गांधी ने अपने ब्लॉग के ज़रिये बताया है कि, कंपनी की मॉनिटरिंग करते रहने के बावजूद भी यह एप्स वापिस प्ले स्टोर पर मौजूद रहने का रास्ता ढूँढ लेते हैं। 

सोम, 28 सितंबर 2020 - 06:08 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Google Apps, Apps Removal

Courtesy: JAGRAN NEWS

Paytm App

फोटो: National Herald

गूगल प्ले स्टोर पर फिर से वापस आया पेटीएम एप

गूगल प्ले स्टोर से डिजिटल पेमेंट एप पेटीएम को हटा दिया गया था, क्योंकि यह एप कुछ नीति और नियमों का उल्लंघन कर रहा था। लेकिन अब पेटीएम यूज़र्स के लिए खुशखबरी है, पेटीएम एप ने गूगल प्ले स्टोर पर वापसी कर ली है और अब सभी यूज़र्स इस एप को फिर से डाउनलोड कर सकेंगे। पेटीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके यह जानकारी दी है। 

शनि, 19 सितंबर 2020 - 04:03 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Paytm, Google Apps

Courtesy: JAGRAN NEWS

Paytm App

फोटो: National Herald

Google Play Store: नीतियों का पालन न करने पर हटाया गया पेटीएम ऐप

गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप डिलीट कर दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर और पेटीएम के फैंटसी गेम ऑफरिंग ने सयुंक्त होकर यह फैसला लिया है। गूगल ने सितम्बर 18 को एक ब्लॉग पोस्ट किया है, और इसमें लिखा है कि, ''हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं। हम किसी भी खेल में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले अनियमित ऐप्स का सपोर्ट नहीं करते हैं।''

शुक्र, 18 सितंबर 2020 - 04:15 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Playstore, Paytm, Google Apps

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR