Xi jinping

फ़ोटो: Cnbc

महामारी के बीच भारत की मदद करने को तैयार है पड़ोसी देश ‘चीन’

कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी को जन्म देने वाला चीन ने अब महामारी के बीच में भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। चीन की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गए है कि वह भारत को महामारी से सहायता और मेडिकल सप्लाई देने के लिए तैयार है। यह बयान चीन की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबीन ने दिया है जिसमें उन्होंने हर सम्भव मदद करने की बात कही है।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 05:02 PM / by आकाश तिवारी

Tags: India China, Coronavirus, Humanitarian Help

Courtesy: Live hindustan

China Investors

फोटो: The Indian Express

भारत सरकार ने खारिज किया चीन की किसी भी कंपनी को निवेश के लिए मंज़ूरी देने का प्रस्ताव

भारत सरकार चीन की किसी भी कंपनी को निवेश के लिए मंज़ूरी देने के प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। हिंदुस्तान-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक भारत ने उन ख़बरों को एकदम से खारिज कर दिया है जिनमें ये कहा गया था कि भारत ने चीन के 45 निवेश प्रस्तावों को मंज़ूरी दे दी है। एक अधिकारी के अनुसार ये रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है, सरकार ने सिर्फ हांगकांग के तीन निवेश प्रस्तावों को अवश्य मंज़ूरी दी है जिनमें दो कंपनियां जापान की हैं जबकि तीसरी एनआरआई है। 

बुध, 24 फ़रवरी 2021 - 04:32 PM / by Shruti

Tags: India China, Chinese investors, Indian government, bussiness

Courtesy: BBC News