Instagram

फ़ोटो: Digital Information World

Instagram Lite दुनियाभर के 170 देशों में हुआ लॉन्च, महज 2 MB का है एप

इंस्टाग्राम ने अपना लाइट वर्जन Instagram Lite ऐप दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि भारत में 45 फीसदी मोबाइल यूजर्स के पास 4जी सपोर्टेड फोन नहीं है। ऐसे यूजर्स को महज 2MB का ये ऐप 2G नेटवर्क पर भी हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस देगा। भारत में धीमे इंटरनेट की समस्या से इंस्टाग्राम लाइट काफी काम का साबित होगा। छोटे साइज का होने के कारण यह ऐप कम डेटा और फोन के स्पेस का कम इस्तेमाल करेगा। फिलहाल इसका iOS वर्जन नहीं आया है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 11:48 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Instagram Updates, Instagram Lite, Social Media, new app

Courtesy: Live Hindustan

Instagram

फोटो: Alphr

Instagram लेकर आने वाला है अपना एक 'Lite' वर्जन

सोशल मीडिया नेटवर्किंग एप Instagram अब एक नए रूप में जल्द ही दिखने वाला है। कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया है कि, ''कंपनी Instagram के lite वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी जल्द भारत में लॉन्चिंग होगी।'' कंपनी ने बताया है कि, इंस्टाग्राम का यह lite वर्जन 2MB से भी कम होगा। इस लाइट वर्जन की मदद से यूज़र्स अच्छी स्पीड का मज़ा उठा सकेंगे। इस वर्जन को इनस्टॉल करने के लिए यूज़र्स को बहुत कम डाटा प्रयोग करना पड़ेगा। 

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 04:25 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Instagram, Instagram Updates, Social Media, Instagram Lite

Courtesy: JAGRAN NEWS