फोटो: Interfax
तालिबान की मौजूदा स्थिति पर रूस ने स्पष्ट किया अपना रूख
रूस ने तालिबान पर अपना रुख को स्पष्ट कर दिया है। रूस के उप विदेश मंत्री ने सिरोमोलोतोव ने अगस्त 23 को कहा, "हम तालिबान को आतंकवादी संगठनों की रूसी सूची से बाहर करने या नए अफगान अधिकारियों को पहचानने का इरादा नहीं रखते"। हम नए अफगान अधिकारियों की व्यावहारिक कार्रवाइयों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक निर्णयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे"। तालिबान ने कहा कि वे अफगानिस्तान की भूमि पर किसी भी तीसरे पक्ष को उपयोग नही करने देंगे।
Tags: Russia, Afghanistan, Tailban, International Relationship
Courtesy: UNI
फोटो: ANI
अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी ने प्रमुख मंत्रियों के साथ की बैठक
अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के मद्देनजर पीएम मोदी ने अगस्त 17 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसे 'कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी' बैठक कहा गया। बैठक में रक्षा मंत्री, ग्रह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वित्त मंत्री, विदेश सचिव, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अफगानिस्तान में अफरा तफरी के कारण मौजूदा हालत को देखते हुए भारत के राजदूत व अन्य अधिकारियों सहित 120 लोगों की अगस्त 17 को स्वदेश वापसी हुई।
Tags: Prime Minister, Cabinet Meeting, Afganistan crisis, International Relationship
Courtesy: India.com
फोटोः The Scroll
राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सरकार की इंटरनेशनल रिलेशनशिप को लेकर अपने ट्वीट में सवाल करते हुए कहा कि "मिस्टर मोदी ने रिश्तों के उन जाल को नष्ट कर दिया है, जो कांग्रेस ने कई दशकों में बनाए और पोषित किये थे। पड़ोस में दोस्तों के बिना रहना खतरनाक है।" राहुल गाँधी ने यह ट्वीट भारत के साथ बांग्लादेश और चीन के रिश्तों को लेकर किया है।
Tags: Rahul Gandhi, International Relationship
Courtesy: NDTV Hindi