Ebrahim Raisi

फोट: Al Jazeera

सऊदी अरब से रिश्ते सुधारने के लिए राजदूत भेजेगा ईरान

ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सऊदी अरब में अपने राजदूत को भेजने का फैसला किया है। सऊदी अरब और ईरान के बीच रिश्तों में सुधार लाने के लिए इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ईरान की ओर से कहा गया कि सऊदी अरब से मंजूरी मिलते ही हम अपना राजदूत भेज देंगे। इससे पहले 2016 में सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने राजदूतों को वापस बुलवा लिया था। 

रवि, 20 जून 2021 - 12:29 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Saudi Arabia, Iran, Ebrahim Raisi, World

Courtesy: TV 9 Hindi

Benjamin Netanyahu

फोटो: BBC News

जरूरत पड़ने पर अमेरिका से भी भिड़ने को तैयार है इजरायल: नेतन्याहू

ईरान-अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर चल रही वार्ता पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका से भी टकराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका अपने परमाणु समझौते को बहाल करता है तो ईरान के खतरे से निपटने के लिए वह अमेरिका से भी टकरा सकते हैं। यह टिप्पणी उन्होंने इजरायल की खूफिया एजेंसी मोसाद के नए प्रमुख डेविड बार्निया के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए की।

बुध, 02 जून 2021 - 04:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Iran, America, World

Courtesy: Aajtak News

Crude Oil

फोटो: Bloomberg.com

अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद ईरान से तेल खरीदेगा भारत

भारत अपने आयात के स्रोत को विविध रूप देने के लिए अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर ढील देते ही ईरान से तेल खरीदने पर विचार करेगा। यह फैसला विएना में हो रही ईरान परमाणु समझौते को दोबारा से पटरी पर लाने के बैठक के बाद लिया जाएगा। अमेरिकी सरकार की ईरान पर पाबंदियों के बाद भारत ने 2019 के मध्य से तेल आयातपर रोक लगा दी थी। सूत्रों के अनुसार भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, ईरान से प्रतिबंध हटते ही अनुबंध कर सकती हैं… read-more

शनि, 10 अप्रैल 2021 - 08:44 PM / by Shruti

Tags: Crude Oil, America, Iran, International Oil Markets, INDIAN OIL CORPORATION

Iran

फोटो: BBC News

JCPOA समझौते पर अमेरिका ईरान सहित अन्य देशों की आज अहम बैठक

यूरोपीयन एक्‍सटर्नल एक्‍शन सर्विस के उप-महासचिव और पॉलिटिकल डायरेक्‍टर एनरिक मोरा के नेतृत्व में अप्रैल दो को JCPOA समझौते पर चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और ईरान के बीच अहम बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस समझौते को फिर से लागू करने के लिए जोर देते हुए दिखेंगे। बता दें, 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते से अमेरिका को बाहर निकाल लिया था। जिसके बाद 2019 में ईरान ने भी इस समझौते से… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 04:10 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: JCPOA, America, World news, China, Iran

Courtesy: Jagran News

Bavar-373 Defecne System

Photo: Defence World

ईरान ने प्रतिबन्ध खत्म होने के बाद किया युद्धयाभास में शक्ति प्रदर्शन

ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के हथियार खरीदने के प्रतिबंधों के खत्म होने के बाद स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम-बावर -373 का परीक्षण किया है। इस एयर डिफेंस सिस्टम में अलग-अलग लक्ष्यों के लिए तीन तरह की मिसाइलें लगी हुई हैं। ईरान ने ये परिक्षण युद्धाभ्यास "गार्जियन ऑफ वेलायट स्काई -99" के दौरान किया। यह युद्धाभ्यास आधे ईरान में किया जा रहा है। ईरान के ऊपर संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगे हथियार प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब ईरान देश की सुरक्षा के लिए हथियार… read-more

सोम, 02 नवंबर 2020 - 06:53 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Iran, United Nations, arms trade, Tehran

Courtesy: Navbharat Times

Donald trump

फोटो: DD News

ईरान के लिए अमेरिका के तेवर सख्त, ट्रम्प ने सम्पत्ति जब्त करने के दिये आदेश

अमेरिका और ईरान के संबंधों का चर्चा पुराना है लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के प्रति अपने तेवर और सख्त कर दिए हैं। साथ ही यह फैसला भी लिया है कि जिस भी व्यक्ति के तार ईरान के हथियार आपूर्ति या आर्थिक सहायता से जुड़े हुए हैं उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी। यह फैसला उस खबर के बाद लिया गया है जिसमें यह पुष्टि हुई थी कि ईरान एक साल के अंदर परमाणु हथियार बना सकता है।

मंगल, 22 सितंबर 2020 - 11:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Donald Trump, Iran, Nuclear Weapons

Courtesy: Live hindustan

Israel

फोटो : SOCIAL MEDIA

संयुक्त अरब अमीरात में इज़रायल प्रतिनिधिमंडल का हुआ भव्य स्वागत, बौखलाए इरान ने कहा देशद्रोही

इज़रायल प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे जहां उनका शाही स्वागत किया गया। दोनों देशों के बीच व्यापार, विज्ञान, प्रोद्यौगिकी और कूटनीति के मुद्दों पर समझौता होगा। इससे बौखलाए ईरान के नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने इज़रायल को देशद्रोह कह दिया। इस बीच यूएइ के राजनयिक ने कहा कि इस तरह की सोच अब अतीत की बात है। इजराइल के साथ संबंध चरमपंथी सोच और हिंसा को त्यागने का समापन करते हैं। दोनों देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक और आशावादी है… read-more

बुध, 02 सितंबर 2020 - 01:13 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Israel, Iran, UAE

Courtesy: Jagran

Mike Pompeo delivered the notification to demand the restoration of UN sanctions against Iran

Photo: Aljazeera

ईरान पर सारे प्रतिबन्ध लगाने के लिए अमेरिका ने सौंपा संयुक्त राष्ट्र को पत्र, रूस ने दिखाई असहमति

कोरोना (Coronavirus) के कारण अमेरिका, ईरान और रूस के बीच बढ़ सकती है तनाव की स्तिथि। अमेरिका ने ईरान पर सभी प्रतिबंध (Sanctions) दोबारा लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र सौंपा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने संयुक्त राष्ट्र से कहा की ईरान ने  2015 में हुए परमाणु समझौते की शर्तो का उल्लंघन किया है। हालांकि, रूस अमेरिका के इस कदम के खिलाफ है।  

शुक्र, 21 अगस्त 2020 - 04:45 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: United Nations, Iran, United States Of America, Russia

Courtesy: Zee News