delhi police high alert

फोटो: Zee News

ईद के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट

ईद के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखे के लिए बड़ अधिकारियों को भी जिम्मेदारी मिली है। पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, जहांगीरपुरी, मध्य दिल्ली और दक्षिण दिल्ली समेत कई जगहों पर अधिक बल तैनात किया है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की एक दर्जन से अधिक कंपनियां भी तैनात की गई है। बता दें कि जहांगीरपुर की घटना के बाद अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

सोम, 02 मई 2022 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Delhi Police, jahangirpuri, EID

Courtesy: ABP Live

Supreme Court

फोटो: Zee News

जहांगीरपुरी में बुलडोज़र पर रोक जारी रहेगी: SC

सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी अतिक्रमण मामले में कहा कि, बुलडोज़र पर रोक अभी भी जारी रहेगी और कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। कोर्ट के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया हैै, जिसका जवाब अथॉरिटी से मांगा है। कोर्ट ने कहा, इस मामले पर सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी। बता दें, अप्रैल 20 को भी सुप्रीम कोर्ट ने डिमाॅलिशन मामले पर यथास्थिति बरकरार रखने का फैसला दिया था। इस मामले की सुनवाई जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई ने की।

गुरु, 21 अप्रैल 2022 - 02:30 PM / by Varun Sharma

Tags: Supreme Court, jahangirpuri, Delhi, India, bulldozer

Courtesy: NDTV Hindi

Bulldozer

फोटो: Times Now Navbharat

सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोज़र पर लगाया ब्रेक, कहा: यथास्थिति बनाए रखें

दिल्ली के उत्तरी नगर निगम द्वारा जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि अभियान पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए। इस मामले पर सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल 21 को होगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में बुलडोज़र का अतिक्रमण के विरुद्ध कारवाई मेें इस्तेमाल के खिलाफ याचिका दायर की गई। बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से अतिक्रमण का मुद्दा चर्चा में है।

बुध, 20 अप्रैल 2022 - 01:45 PM / by Varun Sharma

Tags: Delhi, MCD, jahangirpuri, Supreme Court

Courtesy: Aaj Tak

Jahangirpuri Violence

फोटो: India TV News

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में हिंसा के बाद हाई अलर्ट एनसीआर जिले

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर सांप्रदायिक हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी जिलों में सभी पुलिस इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अप्रिय घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई थी। गौतमबुद्धनगर में सभी जोनल डीसीपी, एडीसीपी, थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में गश्त करने का निर्देश दिया गया है।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: jahangirpuri, hindu muslim violence, Hanuman Jayanti, Shobha Yatra

Courtesy: ABP Live