फोटो: CNBC
जॉनसन एंड जॉन कंपनी ने रोका कोविड 19 वैक्सीन का निर्माण
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने कोविड 19 वैक्सीन के निर्माण को अस्थायी रूप से रोक दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के बास कोविड 19 वैक्सीन की लाखों खुराकें उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फैक्ट्री में एक प्रायोगिक वैक्सीन का निर्माण हो रहा है। इसका निर्माण पूरा होते ही दोबारा कोविड 19 वैक्सीन का निर्माण दोबारा शुरु किया जाएगा। जॉनसन की वैक्सीन की विकासशील देशों मेंं काफी मांग है।
Tags: COVID 19 VACCINE, Johnson & Johnson, Covid-19
Courtesy: Asianet News
फोटो: Tiempo.hn
जॉनसन एण्ड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी
कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एण्ड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले अगस्त पांच को कंपनी ने भारत सरकार से इसके आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी। इससे भारत के टीकाकरण अभियान को तेजी मिलेगी। कंपनी के मुताबिक उसकी यह… read-more
Tags: Coronavirus, Johnson & Johnson, Single Dose Vaccine, National
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: BBC
एस्ट्राजेनका और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन से हो सकता है डिसऑर्डर का खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैक्सीन सेफ्टी पर बनी ग्लोबल एडवाइजरी कमिटी ने जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनका जैसी कोरोना वैक्सीन को लेकर चेतावनी दी है। कमिटी ने कहा की इन कंपनियों के वैक्सीन से इम्यून सिस्टम में डिसॉर्डर हो सकता है। ये कमजोर मांसपेशियां, दर्द, सुन्नपन और पैरालाइज होने का खतरा बढ़ा सकती है। इससे जीबीएस यानी गुलियन बैरे सिंड्रोम सहित कई तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है। जीबीएस में शरीर का नर्व्स सिस्टम को डैमेज करता है।
Tags: WHO, Coronavirus Vaccines, Johnson & Johnson, AstraZeneca
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: PBS
जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को ब्रिटेन ने दी मंजूरी
ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है । ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेट्री अथॉरिटी (MHRA) ने मई 28 को वैक्सीन को मंजूरी दी है । ब्रिटेन में अब तक चार वैक्सीनों को अप्रूवल दिया जा चुका है। इस वैक्सीन की एफिकेसी रेट 72% है। ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन के 2 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है ।
Tags: Johnson & Johnson, Britain, Coronavirus Vaccines, approval
Courtesy: Bhaskar
फोटो: JNJ.com
जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की जांच में रही असफल
जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल हो गयी है। जेएडंजे ने मार्च 31 को एक बयान में कहा कि एमर्जेंट बायोसॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई वैक्सीन सामग्री गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी है। वहीं दवा कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया कि कितनी संख्या में खुराक खराब हुई है और इससे भविष्य में आपूर्ति कितनी प्रभावित होगी। गौरतलब है कि कंपनी ने वैक्सीन के विनिर्माण में तेजी लाने के लिए 10 कंपनियों के साथ करार किया है जिसमें… read-more
Tags: Johnson & Johnson, Covid-19 Vaccine, PTI, Failed in trail
Courtesy: Business Standard News
फ़ोटो: NBS
अमेरिका: जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन को मिली इस्तेमाल की मंजूरी
दवाई कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना टीके को अमेरिका ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों का मानना है कि इससे टीकाकरण को थोड़ी गति मिलेगी , हालांकि अभी "जॉनसन" की एक ही खुराक के इस्तेमाल की मंजूरी अमेरिका ने दी है। जॉनसन एंड जॉनसन की इस वैक्सीन का पहले तीन देशों पर परीक्षण किया गया था जिसमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका व ब्राज़ील शामिल है। वहीं, एफडीए ने 22 वोटो की सर्वसम्मति के साथ इस वैक्सीन को मंजूरी दी है।
Tags: Johnson & Johnson, Coronavirus, Americans
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Johnson & Johnson
वर्ष के अंत तक आ सकती है जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा निर्मित सिंगल डोज़ कोरोना वैक्सीन
अमेरिकी दवा निर्माता जॉनसन एंड जॉनसन इस वर्ष के अंत तक कोविड-19 वैक्सीन को बनाने में सफल हो सकती है। कंपनी ने बुधवार को तीसरे चरण का ट्रायल्स शुरू करने की घोषणा की है। अमेरिका के नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ (NIH) के अनुसार इस ट्रायल को दुनियाभर की करीब 200 जगहों पर 60,000 वॉलेन्टीयर्स पर करने का प्रयास रहेगा। यह ट्रायल अब तक हुए सभी ट्रायलों से बड़े स्तर पर किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह वैक्सीन कोरोना वायरस को सिंगल डोज़ में ख़त्म करने में… read-more
Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, Johnson & Johnson
Courtesy: ZEE NEWS