फोटो: Twitter
आज तेलंगाना दौरे पर जायेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,चेवेल्ला में करेंगे रैली को संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने तेलंगाना दौरे के दौरान हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री का दौरा 'संसद प्रभास योजना' कार्यक्रम का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमित शाह के अपने तेलंगाना दौरे के दौरान ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' फिल्म टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मिलने की संभावना है, और उन्हें प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए… read-more
Tags: Amit Shah, telangana rally, JUNIOR NTR, Ram Charan
Courtesy: Bhaskar News
फोटो: DNA India
फिल्म "आरआरआर" ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई
बाहुबली फ्रैंचाइजी के निदेशक एसएस राजामौली की फिल्म "आरआरआर" ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करते हुए कुल 260 करोड़ रुपये की कमाई की है। देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई की है। फिल्म ने तेलुगू में 120 करोड़, तमिल में 10 करोड़, हिंदी में 25 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ और ओवरसीज में कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Tags: RRR, RRR film Release, RRR Film, JUNIOR NTR, SS RAJAMOULI
Courtesy: NDTV News
फोटो: Gulf News
"RRR" को IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा "भारतीय सिनेमा का गौरव" के तौर पर देखा जा रहा है। दर्शकों ने फिल्म को माइंड ब्लोइंग बताया है। राम चरण की ये अबतक की बेस्ट पर्फॉर्मेंस बताई जा रही है। फिल्म हर स्तर पर दर्शकों को… read-more
Tags: RRR film Release, RRR, SS RAJAMOULI, JUNIOR NTR, ramcharan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Gujarat Connect
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर हुआ फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रमोशन
निर्देशक एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ का प्रमोशन स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर प्रमोशन किया गया। फिल्म की स्टार कास्ट राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म एसएस राजामौली स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पहुंचे और फिल्म का प्रमोशन किया। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर प्रमोट होने वाली ये पहली फिल्म बन गई है। फिल्म की तिकड़ी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने कई पोज भी दिए है। तीनों के कई… read-more
Tags: RRR film Release, SS RAJAMOULI, JUNIOR NTR, Ram Charan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Hindustan Times
स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता RRR का शोले गाना हुआ रिलीज
अभिनेता जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और राम चरण पर फिल्माया "RRR" का शोले सॉन्ग रिलीज हो गया है, जिसे 'सेलिब्रेशन एंथम' कहा गया है। स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता ये गाना विशाल मिश्रा, बेनी दयाल, हरिका नारायण और Sahithi Chaganti ने गाया है। संगीतकार एमएम करीम के इस गाने में दोनों अभिनेताओं के डांस मूव्स और इंटेंस एक्सप्रेशन और आलिया की मौजूदगी गाने में अलग ही जान… read-more
Tags: RRR, RRR SONG RELEASE, RRR Song, Alia Bhatt, JUNIOR NTR, Ram Charan
Courtesy: AajTak News
फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ 'आरआरआर' का पहला गाना 'दोस्ती'
फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए फिल्म 'आरआरआर' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'दोस्ती' रिलीज कर दिया है। गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण की दोस्ती दिखाई गयी है। रिलीज के साथ ही गाना 'दोस्ती' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने किया है। इस शानदार गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया है, जिसके बोल रिया मुखर्जी ने लिखे हैं और एमएम क्रीम द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।
Tags: RRR SONG RELEASE, Social Media, JUNIOR NTR
Courtesy: ZEE News