BLP sarpanch murder

फोटो: TV9 Hindi

कश्मीर में भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कुलगाम के सरपंच और उनकी पत्नी पर आतंकियों ने गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी। सरपंच गुलाम रसूल भाजपा से जुडे थे, वे कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी थे। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अनंतनाग के लाल चौक इलाके में आतंकियों ने उनकी हत्या की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने हत्या की निंदा की है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 03:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: kashmir, Jammu and Kashmir, Terrorist attack, BJP, Panchayat

Courtesy: Amar Ujala News

Kangana ranaut share a instagram story

फोटो: The Indian Express

कंगना रनौत ने कश्मीर के लाल चौक की तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार कंगना ने कश्मीर के लाल चौक की तिरंगे में रंगी दो तस्वीरे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। जिसमे पहली तस्वीर को कैप्शन दिया कि, साफ संदेश, सिर्फ कश्मीर ही नहीं कश्मीर के बहन-भाई, सब जनता हमारी है, जय हिंद।… read-more

रवि, 08 अगस्त 2021 - 03:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Kangana Ranaut, kashmir, Instagram, lal chowk

Courtesy: Amar Ujala News

Imran Khan

फोटो: India TV

पाकिस्तान ने फिर की कश्मीर पर बातचीत की पेशकश

पाकिस्तान भारत से कश्मीर पर बातचीत की फिर पेशकश की है। जवाब में भारत ने हर बार कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद खत्म नहीं कर देता, तब तक दोनों देशों में किसी भी प्रकार की बातचीत संभव नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा की यदि कश्मीर को लेकर भारत के पास कोई रोडमैप है तो वो बातचीत को तैयार हैं, साथ ही उन्होंने भारत के साथ व्यापार की भी इच्छा जताई। 

रवि, 06 जून 2021 - 09:10 AM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Pak, Imran Khan, kashmir

Courtesy: Zee News

Nidhin (Mr Chaiwala) - Cycle Trip from Kerala to Kashmir

फोटो: The Better India

साइकिल पर चाय बेचते हुए तय किया केरल से कश्मीर का सफऱ

केरल त्रिशूर के रहने वाले निधिन मलियक्कल ने साइकिल पर केरल से कश्मीर तक की यात्रा पूरी की है। निधिन ने बताया, “मुझे अलग-अलग जगह घूमने का चस्का, कॉलेज के दिनों से ही लग गया था।" घूमने के शौक़ीन निधिन ने मात्र 170 रुपये में यह यात्रा की है। इस दौरान वो चाय बेचकर कमाए पैसों से खाना-पीना और बाकी के जरूरी सामान खरीदते थे। इससे पहले 2019 में दक्षिण भारत की यात्रा हिचहाईकिंग के जरिये की थी।

गुरु, 03 जून 2021 - 01:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bicycle, kashmir, Kerala, Traveller, Nidhin

AK-47

फोटो: Wallpaper Cave

कश्मीर के कुपवाड़ा से जब्त किए गए AK-47 समेत अन्य हथियार

सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में विशिष्ट इनपुट के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में हुई तलाशी के बाद तीन एके-47 राइफल, एके-47 की छह मैगजीन, चार पिस्टल और पिस्टल की नौ मैगजीन बरामद की गई है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले कश्मीर में मई 28 को शोपियां के गनपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी जिसमे एक आतंकी मारा गया है।

शनि, 29 मई 2021 - 08:32 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Kashmir News, Terrorists, AK-47, kashmir

Courtesy: Amarujala

मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली

फोटो: Youtube

जिहाद है कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों को आजाद कराने का रास्ता: पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इजराइल व कश्मीर के खिलाफ़ जिहाद करने की बात कही है। 'द प्रिंट' की जर्नलिस्ट नाइला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें मौलाना चित्राली कह रहे हैं कि, 'हमने एटम बम क्या अजायबघरों में सजाने के लिए रखे हैं?  इसके अलावा वीडियो में कहते देखा गया है कि कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों… read-more

बुध, 19 मई 2021 - 11:15 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Pakistan, ASSEMBLY SESSION, israel-palestine issue, kashmir

Courtesy: Falana Dikhana

poster

फोटो: TRT World

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 कश्मीरी प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 लोगों के साथ कलाकार मुदासिर गुल को चित्र बनाने के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस चित्र में लिखा था, "हम सभी फ़लस्तीनी हैं।" मई 5 को जारी बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि फिलहाल पुलिस अराजक तत्वों पर कड़ी नज़र रख रही है, जो कश्मीर घाटी की शांति और अन्य व्यवस्था बिगाड़ने के लिए फ़लस्तीनियों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फ़ायदा उठाना चाह रहे हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 02:31 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Palestine, israel-palestine issue, kashmir, arrest

Courtesy: BBC Hindi

Indian army man

फ़ोटो: Live hindustan

भारतीय सेना का जवान 50 दिनों में लगाएगा 4000 किमी की दौड़

भारतीय सेना के एथलीट वेलु पी ने एलान किया है कि वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किमी की दौड़ को 50 दिनों में पूरा करेंगे। मार्च 31 के दिन भारतीय सेना के अधिकारियों ने फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के तहत उनको विदा किया है। वह कन्याकुमारी से दिल्ली, इंदौर, मुंबई, और बैंगलोर तक पहुँचेंगे। बता दें कि पी वेलु अपने स्कूल के समय से कई मैराथन व अलग अलग दौड़ में हिस्सा ले चुके है। उनका उद्देश्य "ग्रीन इंडिया" और "वन नेशन वन स्पिरिट", इस प्रयास से गिनीज बुक ऑफ… read-more

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 05:54 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Running, भारतीय सेना, kashmir, Kanyakumari

Courtesy: Live Hindustan

Shivraj Singh

फोटो: The Financial Express

कश्मीर के बारामूला में शहीद हुआ एक जवान, मुख्यमंत्री शिवराज ने दी एक करोड़ की सम्मान राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंहcचौहान ने राजगढ़ जिले के वीर सैनिक मनीष विश्वकर्मा को भोपाल में पुष्प चक्र अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वो अगस्त 21 को कश्मीर के बारामुला में हुए आतंकियों द्वारा लगाए बम का शिकार हो गए और घायल हो गए, और अगस्त 23 की रात को वीर मनीष ने अपना दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि, शहीद के परिवार को एक करोड़ का सम्म्मान निधि, ग्राम में शहीद की प्रतीमा की स्थापना और भी अन्य सुविधा प्राप्त कराई जाएंगी।  

read-more

बुध, 26 अगस्त 2020 - 04:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Indian Army soldiers, kashmir, Shivraj Singh Chouhan

Courtesy: Jagran