फोटो: Nai Dunia
मध्य प्रदेश में बारिश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक, कहा- 'स्थिति नियंत्रण में'
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 सितंबर को राज्य की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा, स्थिति नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर वायुसेना और भारतीय सेना को बचाव अभियान में लगाया जाएगा। सीएम ने कहा, "मैं प्रभावित क्षेत्रों- खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और इंदौर के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों… read-more
Tags: Madhya Pradesh, rains, Shivraj Singh Chouhan, Review Meeting
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Getty Images
बारहवीं कक्षा के छात्रों को राज्य बोर्डों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर मिलेगा लैपटॉप: शिवराज चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सितंबर 9 को घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने पर लैपटॉप मिलेगा। उन्होंने कहा, "शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के तीन शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों को स्कूटर मिलेंगे।"पहले यह मानदंड 75 फीसदी था। यह घोषणा तब सामने आई जब वह ग्वालियर में 'लाडली बहना योजना' कार्यक्रम को… read-more
Tags: Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, class xii students, Laptops
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Nai Dunia
चार वर्षों में बाघों की संख्या बढ़कर हुई 785, बना अग्रणी बाघ राज्य: मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या 2018 में 526 से बढ़कर 2022 में 785 हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और डेटा साझा किया। रिपोर्ट 'भारत में बाघों की स्थिति: सह-शिकारी और शिकार-2022' के अनुसार, चौहान के नेतृत्व वाले राज्य (मध्य प्रदेश) में देश में बाघों की संख्या सबसे अधिक है। 563 बाघों के साथ कर्नाटक दूसरे स्थान पर और 560 के साथ उत्तराखंड तीसरे स्थान पर है।
Tags: Madhya Pradesh, international tiger day, count, Shivraj Singh Chouhan
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: India TV News
खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मध्य प्रदेश के सीएम चौहान ने की खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण के शुरुआत की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी 30 को भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण की शुरुआत की घोषणा की। भारतीय टूर्नामेंट के लिए लगभग 6000 एथलीट तैयार हैं। टूर्नामेंट में 27 विषयों को शामिल किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित अन्य लोगों की… read-more
Tags: Khelo India Youth Games, Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Republic world
एमपी: दिवंगत लता मंगेशकर की याद में इंदौर में बनेगा संग्रहालय, सीएम शिवराज ने किया एलान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की याद में इंदौर में संग्रहालय बनाने का एलान किया है। यह एलान उन्होंने राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल होकर किया है। इस दौरान सीएम ने कहा कि लता जी सिर्फ गायिका नहीं थी, वे भारत के इतिहास में दर्ज एक महान व्यक्तित्व हैं और उन्होंने अपने अद्भुत गायन से कई पीढ़ियों को दीवाना बनाया है।
Tags: Madhyapradesh, Shivraj Singh Chouhan, Lata Mangeshkar, museum
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: The financial express
उज्जैन: श्री महाकाल लोक से जाना जाएगा महाकाल कॉरिडोर, कैबिनेट बैठक से पहले फैसला
महाकाल की नगरी उज्जैन में बने महाकाल कॉरिडोर को अब श्री महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा। सितंबर 27 के शाम मध्यप्रदेश कैबिनेट की होने वाली बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की। वहीं,अक्टूबर 11 के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे जिसके बाद इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें की महाकाल कॉरिडोर करीब 700 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
Tags: Shivraj Singh Chouhan, mahakal corridor, Ujjain, Shri mahakal lok
Courtesy: Amar ujala
फोटो: India.com
मध्यप्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में आज होगा मतदान
मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सितंबर 27 को होगा, जिसमें 46 नगरीय निकाय में वोट पड़ेगा। इस चरण में छिंदवाड़ा, सागर जैसी हाईप्रोफाइल सीटों पर भी मतदान होना है। बता दें कि सागर में कांग्रेस तो छिंदवाड़ा में बीजेपी के लिए विपक्षी पार्टियों ने मुश्किल खड़ी की है। इन जिलों में अधिकतर सीटें आदिवासी बाहुल्य की है। इस चरण के लिए शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, कांग्रेस से कमलनाथ समेत पार्टी दिग्गजों में जमकर प्रचार किया है।
Tags: Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan, kamalnath, Elections
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Ndtv.com
सिविल सर्विसेज के लिए बढ़ी अधिकतम आयु सीमा, कोरोना के चलते फैसला: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के लोकसेवा आयोग ने कोराेना महामारी के चलते नहीं हुई परीक्षा के बाद अब अधिकतम आयु को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। यानी की महामारी के चलते पीएससी की परीक्षाएं नहीं होने की वजह से जिन उम्मीदवारों की आयुसीमा समाप्त हो गई थी उनके लिए अब अधिकतम आयुसीमा 1 साल की जगह 3 साल कर दी गई है। बता दें कि आयुसीमा बढ़ाने की मांग को लेकर परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र लगातार सरकार से मांग का कर रहे थे।
Tags: Madhyapradesh, MPPSC, Shivraj Singh Chouhan, AGE LIMIT
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Indian Express
मध्यप्रदेश में हुआ पोषण आहार घोटाला, सामने आई कई अनियमितताएं
मध्य प्रदेश में महिला बाल विकास विभाग में पोषण आहार घोटाले के बारे में जानकारी मिली है। इस घोटाले में लाखों ऐसे बच्चों को राशन बांटा गया जो स्कूल नहीं जाते है। विभाग में लाभार्थियों की पहचान में गलतियां, बच्चों को भोजन वितरण में अनियमितताएं, धोखाधड़ी मिली है। बता दें कि ये जानकारी एकाउंटेंट जनरल की 36 पन्नों की एक गोपनीय रिपोर्ट से पता चली है जिसमें कहा गया कि आंकड़ों को बदलकर 110.83 करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है।
Tags: Madhya Pradesh, scam, Madhya Pradesh Government, Shivraj Singh Chouhan
Courtesy: ABP News
फोटो: The Indian Express
मध्यप्रदेश में एक वर्ष में भरे जाएंगे एक लाख सरकारी पद, सीएम चौहान ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए मिशन मोड में अभियान के तहत सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी। सरकारी भर्तियों को भरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की है, जिसमें एक लाख नौकरियां निकालने की बात कही गई है। इन पदों को अगले एक वर्ष में भरा जाएगा। जानकारी के मुताबिक 21 बड़े विभाग में 93 हजार 681 पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना है।
Tags: Shivraj Singh Chouhan, recruitment, Jobs, Madhya Pradesh
Courtesy: Zee News