Protest

फ़ोटो: rediff.com

राहुल भट्ट हत्याकांड: कश्मीरी पंडितों ने रात भर किया प्रदर्शन

बडगाम जिले के चडूरा गांव में स्थित तहसीलदार ऑफिस में मई 12 की शाम कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या आतंकियों द्वारा कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है, जिसके बाद बीती पूरी रात कश्मीरी पंडितों ने जमा होकर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है और कहा कि इस घटना ने उन्हें दहशत में ला दिया है। यह उनके वापस अपने घर लौटने की कोशिशों को झटका लगा है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jaish-e-Mohammed, kashmiri pandit, Protests

Courtesy: Live hindustan

kashmiri pandit shot by terrorist

फोटो: Kashmir Digits

आतंकियों ने ऑफिस में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या : जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में मई 12 को आतंकवादियों ने तहलीसदार कार्यालय में घुसकर कार्यालय के कर्मचारी और कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। हादसे के बाद कर्मचारी लहूलूहान होकर जमीन पर गिर गया। वहीं कार्यालय में हुई फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। आतंकी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। मगर अस्पताल पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया।

गुरु, 12 मई 2022 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: jammu kashmir, Srinagar, Terrorists, kashmiri pandit

Courtesy: AmarUjala

Jammu Kashmir

फ़ोटो: ET Times

जम्मू कश्मीर विधानसभा में नामित सदस्य होंगे कश्मीरी पंडित, परिसीमन आयोग करेगा सिफारिश

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का कार्य चल रहा है। जिस कारण विधानसभा में कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों को विधायकों के तौर पर नामित किया जा सकता है। कश्मीरी पंडितों की आबादी घाटी में बहुत ही कम है और 1990 में हिंसा के बाद पलायन करने वाले परिवारों की वापसी भी बहुत सीमित है। ऐसे में उन्हें प्रतीकात्मक तौर पर प्रतिनिधित्व देते हुए नामित सदस्य विधानसभा भेजे जा सकते हैं।

शुक्र, 29 अप्रैल 2022 - 04:03 PM / by Pranjal Pandey

Tags: jammu, Vidhan Sabha, kashmiri pandit

Courtesy: Hindustan

Murli manohar joshi

फ़ोटो: Zeenews.in

जब कश्मीर में नरसंहार हुआ, तब मैं चश्मदीद गवाह था: मुरली मनोहर जोशी

बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों का खुद को चश्मदीद गवाह बताया है। उन्होंने कहा, हिंसा की पूरी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी को सौंपी भी थी। हिंसा के दौरान हुए दौरे में उनके मध्य प्रदेश के नेता केदारनाथ साहनी और आरिफ बेग साथ थे। बता दें कि यह बयान उन्होंने हालिया फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर लग रहे प्रोपेगेंडा के आरोप के बाद दिया है।

गुरु, 07 अप्रैल 2022 - 03:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Murli manohar joshi, kashmir, kashmiri pandit, BJP

Courtesy: Live hindustan

Supreme Court

फोटो: AajTak

कश्मीरी पंडितों की हत्या की जांच के लिए SIT गठन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

सुप्रीम कोर्ट में एनजीओ "वी द सिटीजन" ने एक जनहित याचिका दाखिल की है जिसमें कश्मीर में 1990 के दशक में हुए नरसंहार की जांच की मांग की गई है। वर्ष 1990 से 2003 तक कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और सिखों का नरसंहार हुआ था। कश्मीर में हिंदुओं के उत्पीड़न और विस्थापितों के पुर्नवास को लेकर दो दिनों में ये दूसरी याचिका दाखिल हुई है जिसमें कई किताबों का हवाला दिया गया है।

रवि, 27 मार्च 2022 - 01:15 PM / by रितिका

Tags: Supreme Court of India, Supreme Court, kashmiri pandit

Courtesy: NDTV News

Rajya Sabha

फोटो: Zee News

कश्मीरी पंडितों के पलायन के पीछे सरकार ने राज्यसभा में बताई वजह

जम्मू कश्मीर में हाल में हुए हमलों के दौरान 115 कश्मीरी पंडितों का कश्मीर छोड़कर जाने के मामले में केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में लिखित बयान देकर बताया कि ये कश्मीरी पंड़ित सरकारी कर्मचारी है। सरकारी कार्यों के कारण आमतौर पर सरकारी कर्मचारी कश्मीर छोड़ जम्मू में रहते है। सरकार ने बताया कि 2018 में 143 घुसपैठ की घटनाएं हुई जबकि इस वर्ष मात्र 28 घुसपैठ की घटनाएं हुई है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: kashmiri pandit, Central Government, Infiltration

Courtesy: Amar Ujala News

Srinagar

फोटोः Newsnow

आतंकवादियों ने की कश्मीरी पंडित और सिख शिक्षक की हत्या: श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सैदपोरा में अक्टूबर 7 की सुबह को आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या कर दी गई। इससे पहले अक्टूबर 5 को आतंकवादियों ने श्रीनगर की मशहूर फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। माखनलाल बिंदरू की उम्र 68 वर्ष थी एवं वह 1990 के दशक में भी कश्मीर में ही थे। पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर के लगभग 7 नागरिकों की हत्या की गई है।  

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 04:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: jammu kashmir, terrorist, kashmiri pandit, sikh teacher

Courtesy: NDTV NEWS

Murder case in Srinagar

फोटो: Hindustan Times

श्रीनगर के जाने-माने कारोबारी और कश्मीरी पंडित की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर में आतंकवादियों ने अक्टूबर पांच को प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरु कि उनके व्यवसायिक परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी। बिंदरू कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बावजूद अब तक पलायन नहीं किया था। बिंदरू की हत्या के बाद आतंकवादियों ने गैर स्थानीय भेलपुरी विक्रेता वीरेंद्र सहित स्थानीय टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष मोहम्मद शफी लोन नामक व्यक्ति की भी गोली मारकर… read-more

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 02:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Srinagar, Terrorists, kashmiri pandit, murder

Courtesy: India TV news

Amit shah

फ़ोटो: Getty images

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की केंद्र सरकार कर रही तैयारी, मिलेगी सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएँ

दशकों पुरानी हिंसा के बाद भी कैम्पों में रहने को मजबूर कश्मीरी पंडितों को केंद्र सरकार फिर से बसाने की योजना बना रही है। फरवरी 13 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा के अपने संबोधन में कहा कि वहां के लोगों के लिए 25,000 नौकरियां सृजित होंगी और कश्मीर घाटी को अगले दो सालों के भीतर रेल से जोड़ दिया जाएगा। सरकार उन 44,000 कश्मीरी पंडितों के परिवारों को प्रति माह 13,000 रुपये प्रदान करती है जिनके पास राहत कार्ड हैं।

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 08:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Amit Shah, kashmiri pandit, Jammu and Kashmir, loksabha

Courtesy: Outlook hindi