Supreme court said one nation one ration card launched till 31 july

फ़ोटो: Zee News

31 जुलाई तक वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हो: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने सभी राज्यो को 31 जुलाई तक वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कोविड-19  की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क वितरण के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को संबंधित राज्यों में वैश्विक महामारी की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोईघरों का संचालन करने का भी निर्देश दिया है।

मंगल, 29 जून 2021 - 05:45 PM / by अजहर फारूक

Tags: Supreme Court, States Government, One Nation One Ration Card, Migrant Labourers

Courtesy: Zee News

Labours Migration

फोटो: Jansatta

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के डर से वापस घर लौटने लगे हैं मजदूर

पूरे देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण पिछले साल के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। महाराष्ट्र में फिर से पिछले साल वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी है। लॉकडाउन के डर से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग अपने घर लौट रहे हैं जिसकी वजह से उत्तर भारत जाने वाली सभी ट्रेनें फुल है। मजदूरो के गांव लौटने से  महाराष्ट्र के कंपनी मालिक परेशान हैं क्योकि इससे कंपनियों के प्रोडक्शन और सप्लाई पर बुरा असर पड़ रहा हैं। मालिकों को डर है कि मजदूरों के नहीं होने से… read-more

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 02:29 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: COVID-19 outbreak, Coronavirus Pandemic, Lockdown, North India, Migrant Labourers

Courtesy: Amarujala News

Migrant Labours

फ़ोटो: Quartz

लॉकडाउन की झूठी खबरों के चलते दोगुना किराया देकर घर लौट रहें हैं मजदूर

गुजरात के सूरत में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच अफवाह फैला दी गई है कि पुनः लॉकडाउन लगने वाला है जिसके बाद मजदूर दोगुना किराया देकर अपने घर जाने लगें हैं। पलायन कर रहें मजदूरों को महानगर पालिका व कई संगठनों ने समझाया भी कि यह सब अफवाह मात्र है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की है व टिकट काटने वाले बस संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शूरू कर दी है।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 03:41 PM / by आकाश तिवारी

Tags: LockdownExtension, Migrant Labourers, Gujarat

Courtesy: Live Hindustan