Drone

फोटो: Foreign Affairs

जम्मू कश्मीर के मिलिट्री स्टेशन के ऊपर नज़र आये दो ड्रोन

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद जून 28 की सुबह 3 बजे जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन देखे गए। मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने ड्रोन पर 25 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन गायब हो गए। सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की तलाश की जा रही है। बता दें, जून 27 को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन धमाके हुए थे जिसमें दो जवानों को मामूली चोटें आई थीं। 

सोम, 28 जून 2021 - 04:31 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Jammu and Kashmir, Drone, Military, Terrorists

Courtesy: Aajtak News

Khanmoh Area Of Srinagar encounter one militant killed

फोटो: SP's Land Forces

श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में ढेर हुए दो आतंकी

श्रीनगर के खानमोह इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। दोनों ही आतंकवादी अल-बद्र आतंकी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। मई 17 की सुबह से पुलिस और सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। खानमोह इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिलने पर सेना के जवान आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।

सोम, 17 मई 2021 - 01:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Terrorists, Terrorist attack, Military, Shrinagar

Courtesy: Dainik Bhaskar

Joe Biden

फोटो: Chicago Tribune

म्यांमार: लोकतांत्रिक सरकार का तख़्तापलट करने वालों पर US ने की कार्रवाई

म्यांमार में लोकतांत्रिक रूप चुनी गयी सरकार के खिलाफ तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले तथा म्यांमार के राष्ट्रपति विन म्यिंट एवं आग सान सू को हिरासत में लेने वाले 10 वर्तमान तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों समेत तीन सैन्य संस्थाओं पर अमेरिका ने फरवरी 11 तक प्रतिबंध लगा दिया। इन 10 अधिकारियों में से 6 अधिकारी राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं, जिन पर तख्तापलट के आरोप है। इनके साथ ही म्यांमार की तीन कंपनियों पर भी रोक लगा दी गयी है।

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 12:36 PM / by Suman Shekhar

Tags: Myanmar, USA, Military

Courtesy: The Print

Mayanmar Army

फोटो: Reuters

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट, सेना ने चुने हुए सरकार को हटाकर देश मे लागू किया आपातकाल

म्यांमार की सेना ने देश में एक वर्ष की आपातकाल का घोषणा करते हुए वहाँ की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को गिरफ़्तार करने के बाद सत्ता अपने हाथ में ले लिया है। म्यामांर में इससे पहले भी वर्ष 1962 से 2011 तक सैन्य शासन रहा है। वर्ष 2010 में म्यांमार में आम चुनाव हुए थे जिसके बाद 2011 में म्यांमार के नागरिकों द्वारा चुने हुए सरकार का गठन किया गया था। भारत सरकार ने म्यांमार में हुए इस तख्तापलट पर चिंता जताया है।

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 10:58 AM / by Suman Shekhar

Tags: Myanmar, Military, Military Rule

Courtesy: Amar Ujala

Jammu&Kashmir Terrorist activity

फोटोः DNA India

J&K में आतंकियों की मदद कर रहे मोहम्मद अशरफ को किया सुरक्षाबालों ने गिरफ्तार


जम्मू-कश्मीर- सुरक्षाबलों ने त्राल के गांव सैयदाबाद में दिसंबर 25 को तलाश के दौरान आतंकियों के एक मददगार को पकड़ा है। पिछले तीन हफ्तों के अंदर यह 11वां शख्स है, जिसे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मदद करते पकड़ा है। गिरफ्तार हुए सैयदाबाद निवासी मोहम्मद अशरफ के पास से सुरक्षाबलो को एक चीनी हाथगोला बरामद हुआ है, जिसके बाद मोहम्मद के खिलाफ आतंकी सहयोगी धाराओं के तहत मामला दर्ज हो चुका है।  

शुक्र, 25 दिसम्बर 2020 - 04:03 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Terrorism, Jammu and Kashmir, Military

Courtesy: AMARUJALA NEWS

AEW&C-IAF_DRDO

फोटोः Air Force Technology

IAF के लिए DRDO के तहत बनेंगे छह अत्याधुनिक तकनीक से लैस AEW&C प्लेन

भारतीय रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (DRDO) वायु सेना के लिए आधुनिक तकनीक से लैस छह एयरक्राफ्ट का निर्माण करने जा रहा है। इसके तहत इन नए प्लेनों में एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) लगे होंगे जिससे भारत की बॉर्डर सुरक्षा और मज़बूत हो जाएगी। इन विमानों को देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जायेगा। इन AEW&C ब्लॉक-2 विमान से दुश्मन के इलाके में दूर तक नज़र रख सकेंगे और साथ ही 360 डिग्री राडार से लैस होने के कारण आते खतरे को… read-more

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 05:05 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: IAF, DRDO, Military

Courtesy: INDIATV

CDS Bipin Rawat

फोटो: The News Agency

भारत-चीन सीमा विवाद पर जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार'

भारत चीन बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव पर टिप्पणी करते हुए भारतीय चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि उत्तरी सीमा पर चीन द्वारा यथास्थिति बदलने के कारण भारतीय सेना को ज़मीन, हवा और समुद्र में तैयारियों को और मज़बूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने साथ में आश्वस्त किया कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से सशक्त है। साथ ही जनरल ने पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे सीज़फायर उल्लंघन पर कहा कि, 'दूसरे पक्ष को ज़्यादा चिंतित होना चाहिए।'

read-more

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 04:14 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: General Bipin Rawat, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Military

Courtesy: AMARUJALA NEWS

India-China Border Issue

फोटोः Kashmir Observer

भारत-चीन सीमा तनाव के कारण सुरक्षाबलों को मिली 15 दिन की युद्ध सामग्री रखने की अनुमति

भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सुरक्षाबलो को अब 15 दिन की युद्ध सामग्री स्टॉक में रखने का अधिकार दे दिया गया है। इससे पहले यह केवल 10 दिन के लिए थी लेकिन चीन और पाकिस्तान के साथ टू-फ्रंट वॉर की सम्भावनाओ को देखते हुए यह निर्णय बॉर्डर सुरक्षा को और सुदृढ़ कर देगा। इसके तहत आपातकालीन खरीद की शक्तियों का उपयोग करते हुए स्थानीय और विदेशी स्त्रोतों से रक्षा उपकरण और गोला-बारूद की खरीद के लिए 50-हज़ार करोड़ से ज़्यादा खर्चा… read-more

रवि, 13 दिसम्बर 2020 - 02:09 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, Border faceoff, Military

Courtesy: JAGRAN NEWS