फोटो: Lokmat News
शिंदे सरकार ने औरंगाबाद, उस्मानाबाद जिलों के नाम बदलने पर जारी की अधिसूचना: महाराष्ट्र
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर एक अधिसूचना जारी कर औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिलों का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव कर दिया है। सितंबर 15 को राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ महीने पहले जो सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थीं, उन पर विचार किया गया है और उप-मंडल, गांव, तालुका और जिला स्तर पर नाम बदलने का निर्णय लिया… read-more
Tags: Eknath Shinde Government, issues notification, Name Change, aurangabad, osmanabad districts, Maharashtra
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: the print
देश के एम्स अस्पतालों के बदले जाएंगे नाम, सरकार कर रही तैयारी
मोदी सरकार ने देश के सभी एम्स अस्पतालों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है जिसमें सभी एम्स अस्पतालों के नाम स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं अथवा स्मारकों पर रखे जाने की बात है। जानकारी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इस मामले में सुझाव मांगे जाने के बाद एम्स ने नामों की सूची सौंप दी है। बता दें कि मोदी सरकार द्वारा एम्स अस्पताल के कई प्रणालियों में लगातार बदलाव किए गए है।
Tags: Modi Government, aims, Name Change, Medical institutions
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: forbes
तुर्की ने बदला अपना नाम, संयुक्त राष्ट्र ने भी दी मंजूरी
तुर्की ने अपना नाम बदलकर "तुर्किये" कर लिया है और नाम बदलने के इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र ने भी मंजूरी दे दी है। दरअसल तुर्की के विदेश मंत्री मेवतुल कावुसिग्लू ने संयुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरे को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि तुर्की का नाम बदलकर तुर्किये कर दिया जाए ,जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि तुर्की सरकार ने पहले हीअपने देश का नाम तुर्की लिखना बंद कर दिया था।
Tags: Turkey, United Nations, Name Change, Türkiye
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Mapio.Net
मध्यप्रदेश के कई शहरों और प्रमुख स्थानों का नाम बदलने की शुरू हुई तैयारी
मध्यप्रदेश में कई शहरों और प्रमुख स्थानों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। भोपाल निवासी और जनप्रतिनिधि लंबे समय से नाम बदलने की मांग कर रहें थे जिसपर प्रदेश सरकार ने नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और भेरूंदा (नसरल्लागंज) से इसकी शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही अब भोपाल, भोपाल के मिंटो हॉल, औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, बेगमगंज, गैरतगंज, बुरहानपुर, सुल्तानपुर सहित एक दर्जन शहरों-स्थानों के नाम बदलने की तैयारी की जा रही है। इन सभी शहरों के नाम विदेशी… read-more
Tags: Madhya Pradesh, Name Change, Identity, MP Government
Courtesy: Jagran News