Indian Railways

फोटो: The Economic Times

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए बढ़ाए ट्रेन के फेरे

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं और गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने बापूधाम मोतिहारी से अयोध्या कैंट के बीच चलाई जा रही ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं। रेलवे ने बताया कि ट्रेन को जून 11 और जून 18 को भी चलाया जाएगा और वापसी के लिए जून 12 और जून 19 को भी चलाया जाएगा।

शुक्र, 10 जून 2022 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Eastern Railways, new trains

Courtesy: TV9 Hindi

Indian Railway

फोटो: DNA India

रेलवे ने चार शताब्दी समेत कई ट्रेनें चलाने का लिया फैसला

रेलवे ने चार शताब्दी समेत कई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इनमें नई दिल्ली-अमृतसर, नई दिल्ली-अमृतसर(साप्ताहिक), चंडीगढ़-दिल्ली, नई दिल्ली-दौराई शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अप्रैल 11 से प्रत्येक मंगलवार, शक्रवार और रविवार को रात 10:20 बजे चलेगी। इनके अलावा कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल, मदुरई-हजरत… read-more

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 10:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: IndianRailways, shtabdi trains, superfast trains, new trains

Courtesy: Amarujala