Pappu Yadav

फोटो: Jansatta

बिहार: एम्बुलेंस जमाखोरी मामले में गिरफ्तार हुए जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव

बिहार में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पप्पू यादव ने खुद जानकारी देते हुए ट्वीट किया," मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया है।" हाल ही में पप्पू यादव के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस को बिना इस्तेमाल के रखने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया के सामने आकर सभी एम्बुलेंस को चलाने की बात कही थी।

मंगल, 11 मई 2021 - 12:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pappu Yadav, jap, Ambulance, Bihar, Patna

Courtesy: Ndtv Hindi News

7 Months Old Baby Girl

फोटो: Pahari Bazar

पॉजिटिव: 7 माह की इस बच्ची ने हंसते-खेलते वायरस को हराया

कोरोना को लेकर पटना की 7 माह की बच्ची ने मिसाल पेश की है। बच्ची ने ना केवल कोरोना हराया बल्कि उसने अपनी मां को भी कोरोना संक्रमण से उबरने में मदद की। अवंतिका के पिताजी AIIMS में डॉक्टर हैं। सावधानी रखने के बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गए फिर पत्नी और दोनों बच्चे भी संक्रमित हुए। लेकिन 7 महीने की बेटी ने तेजी से वायरस को मात दी और उसकी किलकारी से घरवाले भी तेजी से रिकवर हुए।

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 08:15 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Patna, Coronavirus, baby girl, Positive news

Courtesy: Dainik Bhaskar

Oxygen

फोटो: Fortune

बिहार: ऑक्सीजन की कमी के चलते डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को यह पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है जिसकी जिम्मेदारी वो नहीं लेना चाहते। इस विषय में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 12:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Patna, nalanda medical college, Oxygen Supply, Bihar

Courtesy: Ndtv Hindi News

Corona vaccine

फ़ोटो: Money control

पटना के निजी अस्पतालों में कम पड़ने लगी एंटीजेन किट व कोरोना के टीके

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बिहार की राजधानी पटना के निजी अस्पतालों में कोरोना के टीके व एंटीजेन किट कम पड़ने लगी है। दरअसल राजीव नगर निवासी सावित्री देवी और उनके पति जनार्दन सिंह पाटलिपुत्र के सहयोग अस्पताल में वैक्सीन लेने पहुंचे थे जहां उन्होंने यह कहकर वापस भेज दिया गया कि वैक्सीन के डोज़ अभी खत्म हो गए है और अब अप्रैल 7 के दिन उपलब्ध होंगे। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने जानकारी दी है कि निजी अस्पतालों में भी टीका मुफ्त में ही… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus Vaccines, Bihar, Patna, Private Hospitals

Courtesy: Live hindustan

Gandhi Setu Bridge Jam

फोटो: Telegraph India

बिहार: गांधी सेतु पुल पर ट्रैक्टर ट्रॉली के खराब होने की वजह से लगा लम्बा जाम

पटना से वैशाली जिला को जोड़ने वाले गंगा नदी पर उत्तर-दक्षिण दिशा में बने महात्मा गांधी सेतु पुल पर मार्च 10 को सुबह 7:30 बजे खराब हुई ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से 2 से 3 घंटों का जाम लग गया, जिसकी वजह से आने जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि गांधी सेतु पुल पर त्रिकोणीय स्टील ट्रस स्थापित करने के लिए पुनर्वास परियोजना शुरू होने की वजह से रास्ता वन-वे हो चुका है। जिस वजह से अक्सर लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना… read-more

बुध, 10 मार्च 2021 - 03:35 PM / by Shruti

Tags: Patna, Gandhi Setu Bridge, Bihar, Nitish Kumar

Courtesy: Brifly News

Electric Bus

फ़ोटो: Google

बिहार: पटना में चलेंगी 8 इलेक्ट्रिक बसें, जानें इनकी ख़ासियत

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार तेज़ी से काम कर रही है। इसी बीच बिहार में भी 8 इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारियां हो रही है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर का कहना है कि यह बसें फुल चार्ज होने पर 250 किमी तक चल सकती हैं। इन एअर कंडीशंड बसों  में तीन सीसीटीवी, एक एलसीडी स्क्रीन, फायर सेफ्टी सिस्टम, हैमर और मोबाइल चार्जिंग पॉइन्ट की सुविधा है। एक बस की कीमत तकरीबन 1.25 करोड़… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 04:17 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Air Pollution, Bihar, electric bus, Patna

Courtesy: News18

Damaged Car

फोटो: India TV

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का पेपर हुआ लीक, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा

पटना के एएन कॉलेज मे फरवरी 20 को जमकर हंगामा हुआ। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सोशल साइंस का पेपर लीक होने के बाद सरकार के कार्यो से गुस्साए छात्रों  ने जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों के शीशे तक तोड़ डाले। हालांकि, सोशल मीडिया पर  खबर वायरल होने पर नीतीश सरकार के आदेश पर बोर्ड ने पेपर कैंसल कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जमुई SBI के तीन बैंक कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मचारी द्वारा व्हाट्सऐप पर पेपर अपने जानकार को भेजा गया था… read-more

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 02:26 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: bihar board, CM Nitish Kumar, Board Examination, Patna

Courtesy: India Tv

ritik raj

फोटो: CHETANY BHARAT

पटना के छात्र को यूएस में मिली ढाई करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले रितिक राज ने पूरे विश्व में इंडिया का नाम रोशन करते हुए यूएस में ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप हासिल की है। रितिक राज बारहवीं कक्षा के छात्र हैं और पटना के गोला रोड में रहते हैं। रितिक को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की जॉर्ज टाउन छात्रवृत्ति मिली है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत रितिक पूरे 4 सालों तक इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर पाएंगे और यूनिवर्सिटी उनके खाने और रहने का खर्च भी उठाएगी।

बुध, 16 दिसम्बर 2020 - 01:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ritik raj, Patna, scolarship

Courtesy: DAILYHUNT

Ptana international flights

फोटो:Usatoday.com

अब पटना एयरपोर्ट से भी मिलेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा

बिहार की राजधानी पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने जा रही है, जिसकी वजह से अब बिहार से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। एयरपोर्ट का विस्तार करने का काम शुरू किया जा चुका है। यह कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बिहार में रहने वाले लोग पटना से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार नया एयरपोर्ट 8 मिलियन पैसेंजर की क्षमता वाला होगा , इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में 1216.90 करोड़… read-more

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 04:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bihar, Airport, Patna

Courtesy: Livehindustan.com

 पटना में लॉकडाउन

सांकेतिक फोटो: प्रभात खबर

पटना: लॉकडाउन के बदले गए नियम, फल-सब्जी सहित कई दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव

बिहार में सितंबर 6 तक लगे नए लॉकडाउन के अनुसार कई नियमों में बदलाव किया गया है। फल-सब्जी, मांस-मछली की दुकाने व मंडी को अब सुबह 6 से 10 तक खोला जायेगा। जबकी शेष प्रतिष्ठान पूराने समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे। यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के लिए परिवहन विभाग जल्द ही नयी गाइडलाइन्स जारी करेगी।

रवि, 23 अगस्त 2020 - 12:27 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Patna, LockdownExtension, Coronavirus

Courtesy: Prabhat Khabar