फोटो: AajTak
करेले का सेवन करने से खराब हो सकती है सेहत
करेला सेहत के लिए काफी लाभदायक है, मगर इसका सेवन करने से नुकसान भी हो सकते है। गर्भवती महिलाओं को करेले का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये पीरियड्स में ब्लड फ्लो बढ़ाता है, जिससे मिसकैरेज होने का खतरा होता है। करेला लिवर के लिए नुकसानदेह होता है क्योंकि इसमें लैक्टिन होता है जो एन्जाइम की संख्या बढ़ाता है। करेले का सेवन करने से शुगर लेवल कम होता है, इसलिए लो शुगर वालों को भी इससे दूर रहना चाहिए।
Tags: bitter gourd, Health, Health Tips, Pregnant women
Courtesy: Zee News
फोटो: Times Now News
दिल्ली में विकलांग और गर्भवती महिला कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम: डीडीएमए
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने विकलांग व्यक्तियों और शहर सरकार के विभागों और एजेंसियों की गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय में आने से छूट दी है। डीडीएमए ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा कि गर्भवती महिला कर्मचारी और विकलांग कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह छूट दी गयी है।
Tags: Pregnant women, employees, Delhi Government, Work From Home
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Patrika
गर्भवती महिलाओं को भी लगे कोविड की वैक्सीन : सीडीसी
सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने एडवायजरी जारी कर कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस का टीका लगवाना चाहिए। सीडीसी के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को कोविड से मौत या किसी अन्य गंभीर बिमारी का जोखिम काफी अधिक है। गर्भवती महिलाओं में कोरोना होने के बाद आईसीयू में एडमिट होने का खतरा और मौत का खतरा 70% तक बढ़ जाता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाने से इस जोखिम को कम किया जा सकता है।
Tags: CDC, Pregnant women, pregnancy, Coronavirus
Courtesy: ABP News
फोटो: The Financial Express
गर्भवती महिलाओं को लगाए गए तीन लाख से अधिक कोविड टीके
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राज्य मंत्री भारती पवार ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के आंकड़े दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त चार तक कुल 3,05,938 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 3,05,482 गर्भवती महिलाओं को एक जबकि 456 गर्भवती महिलाओं को टीके की ददोनों खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने यह आंकड़े कोविन पोर्टल के आधार पर दिए हैं।
Tags: Covid Vaccine, Pregnant women, Ministry of Health and Family Welfare, parliament
Courtesy: India.Com
फोटो: MD Spiro
प्रेग्नेंसी के दौरान धूम्रपान करने से बच्चे को हो सकता है जन्मजात हृदय रोग का खतरा
ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के धूम्रपान करने से बच्चे को जन्मजात हृदय रोग का खतरा हो सकता है। वैज्ञानिकों ने प्रेगनेंट महिलाओं को स्मोकिंग छोड़ने की सलाह दी है। यूनिवर्सिटी ने सात अंतरराष्ट्रीय-संस्थानों के साथ मिलकर रिसर्च की है, जिसमें लगभग दो लाख तीस हजार से अधिक परिवारों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में रोजाना लगभग 13 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होते हैं।
Tags: Pregnant women, pregnancy, Cigarettes, Cigarettes and other Tobacco Products Act
Courtesy: Bhaskar
फ़ोटो: Aajtak
बिहार: 2 साल पहले कराई थी नसबंदी फिर भी पांचवी बार हुई गर्भवती
बिहार के मुज्जफरपुर में एक गर्भवती महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने जुलाई 2019 में नसबंदी कराई थी,इसके बावजूद भी वो पांचवी बार गर्भवती हो गई है। उपभोक्ता अदालत में महिला ने गुहार लगाई है कि उसे हर्जाने के रूप में 11 लाख रुपये दिए जाए। महिला ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी सुनवाई अब मार्च 16 के दिन होनी है। याचिकाकर्ता महिला का कहना है कि पहले से ही उसके 4 बच्चे है और आर्थिक अभाव के चलते उसनें नसबंदी कराई… read-more
Tags: Bihar, Pregnant women, health department
Courtesy: Aajtak
फोटोः ABC news
गर्भधारण कर चुकी महिलाओ का प्लाज़्मा प्राप्तकर्ता के लिए हो सकता है हानिकारक
डॉक्टरों ने बताया है कि वे महिलायें जो गर्भधारण कर चुकी है या जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया है वे कोरोना के इलाज के लिए प्लाज़्मा दान नहीं कर सकती है। आईएलबीएस के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने इसका कारण बताते हुए कहा कि गर्भावस्था और बच्चे को जन्म देते समय महिलाओं में एक खास प्रकार की एंटीबॉडीज बन सकती है जो कि प्लाज़्मा प्राप्तकर्ता के लिए हानिकारक हो सकती है। इसी के साथ हृदय, गुर्दे, फेफड़े, कैंसर जैसी बीमारियो से पीड़ित लोग भी प्लाज़्मा नहीं डोनेट कर… read-more
Tags: plasma therapy, Pregnant women, Coronavirus
Courtesy: ZEENEWS