diabetes

फोटो: The Conversation

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक है ये ड्रिंक

हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया कि खाने से पहले व्हे प्रोटीन का सेवन करनें तो डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। मरीजों को खाने से 10 मिनट पहले इसका सेवन करना होगा। व्हे प्रोटीन की मदद से हाइबोग्लाइसीमिया का रिस्क भी कम होता है। इस स्टडी को ओहयो के क्लीवलैंड क्लिनिक की डॉ. डायना इसाक ने किया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी बड़े स्तर पर ट्रायल की जरुरत है।

गुरु, 16 जून 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, diabetic, whey protein, Protein Powder

Courtesy: AajTak News

Survey Report

फोटो: IDAE

साल 2020 के फरवरी माह में 20 प्रतिशत बढ़ी प्रोटीन सप्लीमेंट्स की खरीद- सर्वे

प्रांटो कंसल्ट के एक देशव्यापी सर्वे के अनुसार साल 2020 के फरवरी महीने में चिकित्सा खरीदारियों के उपरांत बनी 7,000 बिलों की समीक्षा में 1,400 बिलों में प्रोटीन पाउडर की खरीद शामिल है। सर्वेक्षण के दौरान फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि हेल्थकेयर चिकित्सक मरीज़ों को प्रोटीन पाउडर्स लेने को कह रहे हैं, जिससे प्रोटीन पाउडर्स की खरीदारी में 20% का इज़ाफा हुआ है। प्रांटो कंसल्ट के सह-संस्थापक डॉ हरि नटराजन ने कहा कि खरीद में प्रोटीन सप्लीमेंट्स के… read-more

गुरु, 18 मार्च 2021 - 06:55 PM / by Shruti

Tags: health care, Protein Powder, Protein Supplements, February 2020, Survey

Courtesy: The Print News