फ़ोटो: Gamingworld
अप्रैल 29 से बंद कर दी जाएंगी PUBG Lite की सभी सेवाएं
PUBG के गेम पब्लिशर ने जानकारी दी है कि अप्रैल 29 से PUBG LITE की सभी सेवाएं बन्द कर दी जाएंगी। साथ ही इसके प्लेयर सपोर्ट पेज को भी मई 29 से बन्द कर दिया जाएगा। वहीं, गेम का लुत्फ उठाने वालों को पब्लिशर ने धन्यवाद दिया है कि उन्होंने लॉकडाउन में भी इसे पसंद किया। बता दें कि पबजी लाइट गेम को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया था जिनके पास कम रैम और स्टोरेज वाले फोन मौजूद थे।
Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Gamers
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: The Indian Express
PUBG खेलने वालो के लिए खुशखबरी, NEW STATE की घोषणा के बाद हो सकती है वापसी
PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। हालांकि PUBG पर रोक को लेकर भारत सरकार ने कड़े कदम उठाये है और उनका रुख भी इसके प्रति कड़ा नज़र आ रहा है। PUBG Mobile India ने तो नहीं, लेकिन Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। ऐसे में New State घोषित होने के साथ भारतीय PUBG Mobile फैंस के अंदर उम्मीदें जगी हैं। Google Play ने इसको प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया है और जल्द ही यह App Store पर भी नज़र आएगा।
Tags: PUBG, Pubg Mobile, NEW STATE, PUBG CORPORATION COMPANY
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: DNA India
PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, भारत में हो सकती है वापसी
कुछ दिन पहले भारत सरकार ने चीन की 118 एप्स को बैन करने का फैसला लिया था, जिसमे लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप (PUBG) भी शामिल था। अब PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने इस वजह से, भारत से वापिस जुड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, और चीन स्थित टेनसेंट से नाता तोड़ने का फैसला ले लिया है। PUBG कंपनी ने कहा है कि, ''आगे बढ़ते हुए हमने फैसला किया है कि पबजी कॉरपोरेशन देश में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी को संभालेगा।''
Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Indian government, Chinese Apps
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR