फ़ोटो: Indian express
"स्वातंत्र्य वीर सावरकर" फिल्म में नज़र आएंगी अंकिता लोखंडे
रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" में बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी मुख्य किरदार के लिए चुनी गई है। इस मौके पर अंकिता ने कहा की मुझे ऐसे चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण किरदार निभाना पसंद है जो न केवल कहानी को आगे ले जाते हैं बल्कि दर्शकों पर भी प्रभाव छोड़ते हैं। गौरतलब है की इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और लीजेंड स्टूडियो के बैनर तले हो रहा है।
Tags: Randeep Hooda, Veer Savarkar, Ankita Lokhande, main lead
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Indiatoday
रणदीप हुड्डा की फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट
अभिनेता रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म "स्वतंत्र वीर सावरकर" का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी "वीर सावरकर" के जीवन की कहानी है जिसे प्रोड्यूस संदीप सिंह और आनंद पंडित कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन जाने माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर कर रहे है। फैंस इस बात से भी अचंभित है की वीर सावरकर के लुक में रणदीप हुड्डा बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे है। वहीं, जानकारी है की फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी।
Tags: Randeep Hooda, Veer Savarkar, first look
Courtesy: News18hindi
फोटो: The Indian Express
‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में मुख्य भूमिका निभाएंगे रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। इस फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। फिल्म की पटकथा का काम भी पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में होगी। इस फिल्म के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन का अलग… read-more
Tags: Bollywood, Randeep Hooda, Entertainment, Veer Savarkar
Courtesy: AmarUjala
फोटो: The Times of India
बॉलिवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कराई घुटनों की सर्जरी
दमदार एक्टिंग के लिए पसंद किए जाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में घुटने की सर्जरी कराई है जो सफलतापूर्वक हो गई है। अभिनेता सर्जरी के बाद खतरे से बाहर है और रिकवर करने के लिए घर पर ही आराम करेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तीन को उनकी कोकिलाबेन अस्पताल में सर्जरी हुई थी। उन्हें चोट उस समय लगी थी जब वो आगामी ओटीटी सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" के लिए एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे।
Tags: Randeep Hooda, Bollywood, Bollywood celebrities
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: TV9 Bharatvarsh
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज "कैट" में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज कैट में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर आने वाली रणदीप की यह फिल्म पावर पैक्ड क्राइम थ्रिलर है। जो पंजाब के भीतरी इलाकों की कहानी पर आधारित है। इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा ने इस पोस्टर को अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सीरीज कैट को बलविंदर सिंह जुनेजा ने डायरेक्ट किया है… read-more
Tags: Netflix Series, web series, Randeep Hooda
Courtesy: Jagran
फोटो: Fast me
इंटरव्यू में बोले नीरज चोपड़ा, मेरे पसंदीदा हीरो है रणदीप हुड्डा
रणदीप हुडा ने नीरज चोपड़ा को प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट पर डायलॉग लिख ‘बाऊजी बाऊजी, हवा मै परनाम बाऊजी, आजा कदे, तेरा जुखाम ठीक करावां' वीडियो शेयर की है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा एक्टर के तौर पर रणदीप हुड्डा का नाम लिया था। इंटरव्यू में नीरज ने रणदीप के हरियाणवी डायलॉग के पसंद करने की बात… read-more
Tags: Neeraj Chopra, Javelin Throw, Gold Medalist, Randeep Hooda
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: IndiaTv
मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने पर रणदीप हुड्डा को यूनाइटेड नेशंस ने एंबेसडर पद से हटाया
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा की एक दस साल पुरानी वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के चलते यूनाइटेड नेशंस ने उन्हें CMS के एम्बेसडर पद से हटा दिया है। वीडियो के सामने आने के बाद हुड्डा को लोगों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।
Tags: Randeep Hooda, Mayawati, Viral video, United Nations
Courtesy: News18
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर अप्रैल 22 को रिलीज हो गया है। यह फिल्म मई 13, 2021 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी साथ ही जीप्लेक्स और जी5 पर भी पे-पर-व्यू के आधार पर उपलब्ध रहेगी, फिल्म देखने के लिए दर्शकों को एक निश्चित राशि चुकानी पड़ेगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और गोविंद नामदेव भी हैं।
Tags: Salman Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, trailer launch, Zeeplex, theatre release, Zee5, Randeep Hooda, Jackie Shroff, Prabhudeva
Courtesy: India Tv