Aadhaar

फोटो: Daily News Post

आधार मतदाता पहचान पत्र लिंकिंग की चुनौती पर जुलाई 25 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के फैसले आधार मतदाता पहचान पत्र लिकिंग को चुनौती दी है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट जुलाई 25 को सुनवाई करेगा। सुरजेवाला का कहना है कि ये कानून असंवैधानिक और निजता के अधिकार और समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है। बता दें कि इस मामले पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। बता दें कि कांग्रेस ने इसे विवादास्पद कानून बताया है।

रवि, 24 जुलाई 2022 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: Congress, Randeep Singh Surjewala, Aadhaar, Voter Card

Courtesy: NDTV

Rahul gandhi

फ़ोटो: the print

लंदन जाने के लिए राहुल गांधी ने नहीं ली थी परमिशन, कांग्रेस नेता ने कहा कोई जरूरत नहीं

सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से भारत में किसी भी सांसद को विदेश यात्रा पर जाने से पहले मंत्रालय से इजाजत लेनी पड़ती है, लेकिन हाल ही में विदेश यात्रा पर लंदन गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब इस मामले पर घिर गए है। दरअसल राहुल गांधी बिना इजाजत के विदेश गए हैं और कांग्रेस पार्टी ने उनके इस कृत्य को सही ठहराया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऐसी किसी इजाजत लेने की जरूरत होती ही नहीं है।

गुरु, 26 मई 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Rahul Gandhi, Foreign Ministry, Randeep Singh Surjewala

Courtesy: Live hindustan

Protest

फ़ोटो: Indian express

काॅनट्रेक्टर केस: पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के कई नेता हिरासत में

कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर केस में आरोपी माने जा रहे ईश्वरप्पा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अप्रैल 14 के दिन बड़ा प्रदर्शन कर रही है लेकिन अब प्रदर्शन रोक कर कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए नेताओं में कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम सिद्धरमैया, डीके शिवकुमार और सुरजेवाला का नाम शामिल है। बता दें कि कांट्रेक्टर ने आत्महत्या कर ली थी और व्हाट्सएप मैसेज में मंत्री ईश्वरप्पा को मौत का जिम्मेदार बताया था।

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 08:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Randeep Singh Surjewala, Indian National Congress, Karnataka, contractor case

Courtesy: Aajtak

Randeep Surjewala

फोटो: Deccan Herald

गोवा सरकार के खिलाफ कांग्रेस करेगी बड़ी खुलासा: रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गोवा विधानसभा चुनावों से पूर्व कहा है कि कांग्रेस गोवा की डबल इंजन सरकार को एक्सपोज करते हुए बड़ा खुलासा करने वाली है। आने वाले दिनों में इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मैं असामनता, अन्याय, आय में असमानता और महंगाई के मुद्दों पर बड़ें खुलासे करने जा रहा हूं। ये प्रेस… read-more

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 04:45 PM / by रितिका

Tags: goa election, goa election 2022, Indian National Congress, Randeep Singh Surjewala

Courtesy: ABP Live

Randeep Singh Surjewala

फोटो: Outlook India

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 422 मामले सामने आ चुके है। इसी बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार लापरवाही बरतते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुताबिक अब तक 59.40 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज नहीं लगी है। इन लोगों को वैक्सीन लगाने में सरकार कब काम शुरु करेगी। अबतक 36.50 करोड़ लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी है।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Randeep Singh Surjewala, Indian National Congress, Congress, omicron

Courtesy: ABP Live

Randeep singh Surjewala and Narendra Singh Tomar

फोटो: DbpNews

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिसंबर 25 को तीनो कृषि कानूनों की वापसी पर कहा कि हम एक कदम पीछे हटे हैं लेकिन आगे ज़रूर बढ़ेंगे। इसपर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि किसान विरोधी षड्यंत्र का पर्दाफाश। चुनाव के बाद किसानों पर फिर वार होगा। मोदी सरकार तीन काले कानून खत्म करती है, कृषि मंत्री कहते हैं हम कानून फिर लाएंगे।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 12:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Randeep Singh Surjewala, BJP, Twitter, Narendra Singh Tomar

Courtesy: ABP News

Randeep Singh Surjewala

फोटोः New Indian Express

बढ़ती महंगाई के खिलाफ नवंबर 14 से जनजागरण अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ नवंबर 14 से नवंबर 29 तक जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इसके जरिए कांग्रेस बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों को सबसे ऊपर रखेगी। इस बात की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अक्टूबर 26 को दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले बैठक में कृषि और किसान पर हमले, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई से लड़ने का संकल्प लिया गया है। 

बुध, 27 अक्टूबर 2021 - 05:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Public awareness campaign, Congress Party, Randeep Singh Surjewala, BJP

Courtesy: Aajtak News

6 Congress leaders twitter account has suspend

फोटो: News 18

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के 5 और नेताओं के ट्विटर अकाउंट निलंबित

ट्विटर ने कांग्रेस राहुल गांधी का अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। अब कांग्रेस ने दावा किया कि उसके 5 और नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी प्रतिबंधित किए गए हैं। इनमें पार्टी के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, मनिकम टैगोर, जितेंद्र सिंह और सुष्मिता देव के नाम शामिल हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस सचिव और पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी प्रणव झा ने अगस्त 11 को… read-more

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 11:00 AM / by अजहर फारूक

Tags: Indian National Congress, Twitter, Rahul Gandhi, Randeep Singh Surjewala

Digvijay_Surjewala

फोटो: Quint Hindi

कोरोना पॉजिटिव हुए दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने ये जानकारी दी, साथ ही इस दौरान अपने संपर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने और जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा है। संक्रमित होने के बाद वह अपने दिल्ली वाले घर में होम आइसोलेट हैं। उनके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 03:42 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Congress, दिगविजय सिंह, covid positive, Tweet, Isolation, Randeep Singh Surjewala, corona positive

Courtesy: Amarujala News

Randeep Surjewala

फ़ोटो: Getty images

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना वैक्सीन की कीमत पर जताई आपत्ति

भारत सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु दो स्वदेशी टीकों को मंजूरी देने के बाद अब इन टीकों की कीमत पर हंगामा मच रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक इन टीकों की कीमत इतनी है कि देश की गरीब तबके की जनता इसे खरीद नहीं सकती है। सुरजेवाला का कहना है कि सीरम इंस्टिट्यूट ने अपने टीके को मुफ्त में मुहैया करवाने की बात कही है तो फिर केंद्र सरकार क्यों सीरम इंस्टीट्यूट को प्रति खुराक के हिसाब से 200 रुपये दे रही है।

सोम, 18 जनवरी 2021 - 11:33 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Covid Vaccine, Bharat biotech, Randeep Singh Surjewala

Courtesy: Aajtak news