Weather Forecast

फोटो: Dainik Patrika

एमपी के 5 जिलों में चलेगी भीष्ण लू, रतलाम सबसे गर्म 46 डिग्री सेल्सियस

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में मई 9 को लू की स्थिति बनी रही, जिसमें राज्य में रतलाम में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD ने कहा कि बाड़मेर और बीकानेर के बाद यह भारत में तीसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान था, जो क्रमशः 46.3 डिग्री सेल्सियस और 46.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के कुछ हिस्सों में चार और दिनों तक लू चल सकती है।

मंगल, 10 मई 2022 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, heat wave conditions, ratlam

Courtesy: Web Dunia

ppe-kit-shadi-ratlam-min

फोटो: MP Samachar

मध्यप्रदेश: कोरोना काल में रतलाम में हुई अनोखी शादी

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक अनोखी शादी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शादी से पहले दूल्हे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों ने PPE किट पहनकर सात फेरे लिए और शादी की सभी रस्मे अदा की। शादी में मौजूद अन्य दो तीन लोगों ने भी पीपीई किट पहन रखी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। यहां हर दिन 11-12 हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 06:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, ratlam, bridegroom, PPE Kits, Wedding, Ceremony

Courtesy: Amarujala News