ppe-kit-shadi-ratlam-min

फोटो: MP Samachar

मध्यप्रदेश: कोरोना काल में रतलाम में हुई अनोखी शादी

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक अनोखी शादी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शादी से पहले दूल्हे की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूल्हा-दुल्हन दोनों ने PPE किट पहनकर सात फेरे लिए और शादी की सभी रस्मे अदा की। शादी में मौजूद अन्य दो तीन लोगों ने भी पीपीई किट पहन रखी है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। यहां हर दिन 11-12 हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 06:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Madhya Pradesh, ratlam, bridegroom, PPE Kits, Wedding, Ceremony

Courtesy: Amarujala News

Marriage

फ़ोटो: Pinterest

दूल्हे के कोरोना पॉजटिव निकलने पर पुलिस ने रुकवाई शादी

उत्तरप्रदेश के एटा से कोरोना का अजीबोगरीब मामला सामना आया है। यहाँ बारात लगने से पहले दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आ गई। दरअसल शादी से एक दिन पहले दूल्हे के घर में दो लोगों की तबियत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद सभी लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया था। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर शादी रुकवाई।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 03:11 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Marriage, Coronavirus, bridegroom

Courtesy: Live Hindustan