Reliance Foundation

फोटो: CSRBOX

1000 बेड के कोविड सेंटर में मुफ्त होगा मरीज़ों का इलाज: रिलायंस फॉउंडेशन

कोरोना की दूसरी लहर ने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। ऐसे में रिलायंस फॉउंडेशन ने सामने आकर ऐलान किया है कि वो गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन सप्लाई के साथ 1,000 बेड का कोविड सेंटर बना रहा है। इस अस्पताल में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 400 बिस्तरों और उसके अगले दो सप्ताह में 600 बिस्तरों का केंद्र बनाया जाएगा।

गुरु, 29 अप्रैल 2021 - 01:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Reliance Foundation, Gujrat, Hospitals, coronavirus treatment

Courtesy: Jagran News

Bed

फ़ोटो: Mint

कोरोना: 875 बेड्स की व्यवस्था कर मदद को सामने आया रिलायंस फाउंडेशन

देश में महामारी से लड़ने के लिए रिलायंस फाउंडेशन ने 875 नए बेड्स तैयार किये है। जानकारी के अनुसार फाउंडेशन द्वारा भारतीय राष्ट्रीय खेल क्लब, सेवन हिल्स अस्पताल और ट्राईडेंट व बीकेसी में लगभग 875 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है, जो 145 आईसीयू सुविधा से लैस है। वहीं,फाउंडेशन ने यह भी कहा है कि वो जल्द ही नए सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के लिए 100 बेड का इंतजाम भी करेगा जो कि मई15 तक तैयार कर लिए जाएंगे।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 01:12 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Reliance Foundation, Covid -19 beds, Coronavirus

Courtesy: Amarujala News