Reliance

फ़ोटो: Itl

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी कर्मचारियों व उनके परिवार को लगेगी कोरोना वैक्सीन, सारा खर्च उठाएगी कंपनी

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने सभी कर्मचारियों और उनके माता पिता को वैक्सीन लगवाने का फ़ैसला किया है, जिसका पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी। कर्मचारियों को भेजे मेल में नीता अंबानी ने कहा, "आपके, आपके पति-पत्नी, माता-पिता और बच्चों के टीकाकरण का पूरा खर्च रिलायंस वहन करेगी जो वैक्सीन पात्रता रखते हैं। आप और आपके परिवार की सुरक्षा और कल्याण हमारी जिम्मेदारी है। मुकेश और मुझे वास्तव में विश्वास है कि जो लोग भी… read-more

शुक्र, 05 मार्च 2021 - 04:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Reliance Industries, Mukesh Ambani, Neeta Ambani, Coronavirus Vaccines

Courtesy: Aajtak

Reliance Industries

फोटो: Business Standard

रिलायंस ने शेल गैस परिसंपत्तियों को 25 करोड़ डॉलर में बेचा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका में स्थित शेल गैस परिसंपत्ति में अपनी हिस्सेदारी को नॉर्दर्न ऑयल एंड गैस इंक को 25 करोड़ $ में बेच दिया है। कंपनी ने बयान में कहा है कि ''रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस मार्सेलस, एलएलसी ने शेल प्ले में अपनी परिसंपत्तियों को बेचने के लिए समझौता किया है।’' वर्ष 2021 में दोनों कंपनियों के बीच फरवरी 3 को खरीद और बिक्री समझौता (पीएसए) हुआ है, जिसके चलते वारंट के बदले में… read-more

गुरु, 04 फ़रवरी 2021 - 02:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance Industries, Pennsylvania Shale, Relaince Assets, Mukesh Ambani

Courtesy: Jagran News

Kishore Biyani

फोटोः Deccan Herald

जल्द फाइनल हो सकती है रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील, सेबी की मंज़ूरी का इंतज़ार

अमेज़ॉन और फ्यूचर ग्रुप में विवाद के चलते फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज की डील जल्द पूरी हो सकती है। फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और सीईओ ने कहा कि सेबी (SEBI) के अनुमती मिलते ही यह डील दो महीनो के भीतर पूरी हो सकती है। इस डील के तहत बियानी अपना रिटेल बिसनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज को 24,713 करोड़ में बेचेंगे। इस डील से अमेज़ॉन ने आपत्ति जताई है जिसकी सुनवाई अभी चल रही है।  

बुध, 06 जनवरी 2021 - 12:06 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Future Group, Future Retail, Reliance Industries, Amazon

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Reliance Jio

फोटो: The Financial Express

Reliance Industries ने किया फर्नीचर रिटेलर Urban Ladder का अधिग्रहण

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन रीटेलर Urban Ladder की कुल 96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने नवंबर 14 को बताया कि, ''रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने 182.12 करोड़ रुपये में Urban Ladder Home Decor Solutions Private Ltd के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।'' उन्होंने यह भी बताया कि, इस अधिग्रहण की वजह से समूह की डिजिटल और न्यू कॉमर्स से जुड़ी पहल को मजबूती मिलेगी। 

रवि, 15 नवंबर 2020 - 03:51 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance Industries, Reliance India, business, Urban Ladder

Courtesy: JAGRAN NEWS

Mukesh Ambani

Photo: The Financial Express

टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब रिटेल सेक्टर में धमाल मचाने की तैयारी में हैं अंबानी

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने जिस प्रकार सस्ते प्लांस के ज़रिये टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा बनाया हैं उसी रणनीति का उपयोग अब वो ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी करना चाह रही हैं। इस रणनीति के ज़रिये वो अमेज़ॉन और फ़्लिपकार्ट को टक्कर देने की योजना बना रही हैं। अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज कनफेक्शनरी उत्पादों पर 50 फीसदी और सैमसंग मोबाइल पर 40 फीसदी तक की छूट दे रही है। मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में केकेआर और सिल्वर लेक जैसी दिग्गज… read-more

बुध, 11 नवंबर 2020 - 10:46 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Reliance Industries, Mukesh Ambani, Jio, E-commerce

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Reliance Jio

फोटो: Counterpoint Research

सिल्वरलेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में किया अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सितम्बर 26 को बताया कि, ''हमें इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स से 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ है।'' रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1.75 परसेंट की पार्टनरशिप होने की वजह से सिल्वर लेक ने यह भुगतान चुकाया है। सितम्बर 9 को ही इन दोनों के बीच हुए सौदे का एलान किया गया था। सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी ने इससे पहले भी रिलायंस में 1.35 अरब $ के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था।

रवि, 27 सितंबर 2020 - 05:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance India, Reliance Industries, Mukesh Ambani, Silver Lake

Courtesy: JAGRAN NEWS