Vi, Airtel, jio

फ़ोटो: Gadget 360

एयरटेल व जिओ ने किया शानदार प्रदर्शन, ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बेहतर प्रदर्शन के चलते मार्च, 2022 में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मार्च में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या शुद्ध रूप से 22.55 लाख बढ़ी, जबकि जियो के लिए यह आंकड़ा 12.6 लाख था। इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने शुद्ध रूप से 28.18 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खो दिया।

शुक्र, 13 मई 2022 - 06:23 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Airtel, Jio, TRAI, Report

Courtesy: Jagran

Gyanvapi masjid

फ़ोटो: News18hindi

मई 17 तक जमा करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट का आदेश

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट ने मई 17 तक मस्जिद की रिपोर्ट कोर्ट में पेश आदेश दिया है। वहीं, अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद की तरफ से मस्जिद की जांच पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा, ताला तोड़कर या खोलकर ,जैसे भी हो रिपोर्ट पेश की जाए। मामले में याचिकाकर्ता के वकील हुजेफा अहमदी ने इसे प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट के खिलाफ बताया है।

शुक्र, 13 मई 2022 - 03:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gyanvapi, Varanasi Court, Report

Courtesy: Amar ujala

Gyanvapi Mosque

फ़ोटो: NDTV

ज्ञानवापी मस्जिद में जारी रहेगा सर्वे, कोर्ट कमिश्नर हटाने की मांग खारिज

ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में जिला अदालत ने बड़ा आदेश देते हुए मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर के साथ दो नए वकील भी जोड़े हैं। अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा, जबतक मस्जिद के कमिशन की कार्रवाई पूरी नहीं होती है तबतक सर्वे जारी रहेगा। मई 17 को सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपना होगा।

गुरु, 12 मई 2022 - 06:07 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gyanvapi, Court, Survey, Report

Courtesy: Jagran

unemployment Rate

फोटो: India.com

अप्रैल में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% हुई, हरियाणा में बेरोजगारी सबसे अधिक

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा मई एक को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83% हो गई, जो मार्च में 7.60% थी। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई। सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई, इसके बाद राजस्थान में 28.8% और बिहार में 21.1 प्रतिशत दर्ज की गई। 

सोम, 02 मई 2022 - 02:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Unemployment rate, Report, rises

Courtesy: NDTV Hindi

boys in class

फोटो: The Indian Express

यूनेस्को की रिपोर्ट में खुलासा, अधिक है लड़कों के फेल होने की संभावना

यूनेस्को की वैश्विक शिक्षा रिपोर्ट में सामने आया कि लड़कियों की अपेक्षा लड़के प्राथमिक कक्षाओं में अधिक फेल होते है। ये जानकारी ‘लीव नो चाइल्ड बिहाइंड: ग्लोबल रिपोर्ट ऑन बॉयज डिसेन्गेज्मन्ट फ्रॉम एजुकेशन’ रिपोर्ट में सामने आई है। इसमें 130 देशों के लड़कों को शामिल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक 57 देशों में 10 वर्ष के लड़कों की पढ़ने की क्षमता लड़कियों से खराब रही। इसके पीछे अनुशासन, शारीरिक दंड, लिंग संबंधी मानदंड, गरीबी कारण बताया गया।

मंगल, 12 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by रितिका

Tags: UNESCO, Education, Report, education report

Courtesy: Zee News

Birbhum Violence

फोटो: India TV News

बीरभूम हिंसा: ममता बनर्जी आज करेंगी रामपुरहाट का दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंसा प्रभावित बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके के बोगटुई गांव में आज स्थिति का जायजा लेने जाएंगी। टीएमसी नेता, ग्राम पंचायत के उप प्रमुख की हत्या के बाद घरों में आग लगने से दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। ममता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "यह भाजपा, वामपंथी और कांग्रेस द्वारा… read-more

गुरु, 24 मार्च 2022 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Birbhum Violence, Mamata Banerjee, Report

Courtesy: ABP Live

EVM

फोटो: Deccan Herald

पांच राज्यों के कुल 32% उम्मीदवारों पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले: ADR

चुनाव सुधार हिमायती समूह, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स ने मार्च 15 को जारी रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में कुल 219 यानी 32% उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। रिपोर्ट में सामने आया कि विधानसभा चुनावों में जीतने वाले 45% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए है। जीतने वाले 87% यानी 598 उम्मीदवार करोड़पति है। इस विश्लेषण में कुल 690 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है।

बुध, 16 मार्च 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: politics, Report, Election Results, Assembly Elections

Courtesy: NDTV News

Water in cities

फोटो: India Today

अगले 79 सालों में डूब जाएंगे भारत के ये शहर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सी लेवल प्रोजेक्शन टूल के आधार पर इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग के कारण गर्मी लगातार बढ़ रही है। इससे ध्रुवों पर जमी बर्फ पिघल रही है। ये बर्फ समुद्र के जलस्तर को बढ़ा रही है। इससे आने वाले कुछ सालों में चेन्नई, कोच्चि, भावनगर जैसे लगभग 12 तटीय शहर अगले 79 सालों में तीन फीट तक डूब जाएंगे। इससे भारत को काफी नुकसान होगा। 

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 09:30 PM / by रितिका

Tags: NASA, Report, environment, global warming

Courtesy: Aaj Tak News

corona test

फोटो: The Guardian

नया रैपिड एंटीजन टेस्ट लार से करेगा कोरोना वायरस की जांच

जापान के वैज्ञानिकों ने मनुष्य की लार से कोरोना वायरस की जांच करने के ल‍िए एक नया रैपिड एंटीजन टेस्‍ट बनाया है। इससे बड़े पैमान पर आसान, सटीक और कम समय में कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी। होक्काइडो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के निष्कर्षों से पता चलता है कि एंटीजन डिटेक्शन किट 35 मिनट के भीतर ही सटीकता के साथ कोरोना का पता लगा सकता है। इस अध्ययन को 'द लैंसेट माइक्रोब जर्नल' में प्रकाशित किया गया था।

शुक्र, 21 मई 2021 - 03:02 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Corona Testing Kit, Japan, Report, Coronavirus

Courtesy: Navbharat Times

Electric Vehicle

फोटो: The Economic Times

डिमांड और सप्लाई के हिसाब से तय होंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें

सरकार ने चार्जिंग स्टेशन का नया टैरिफ मॉडल पेश किया है, जिसके अनुसार डिमांड और सप्लाई के हिसाब से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की कीमतें तय होंगी। Moneycontrol की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीक टाइम में बिजली की दरें सबसे ज्यादा रखी जाएगी और नॉन पीक समय में चार्जिंग पर सबसे… read-more

बुध, 05 मई 2021 - 11:52 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Charging Station, tax, Report, Electric Vehicles

Courtesy: Gadget 360